सौम्या टंडन का हेयर ड्रेसर मिला कोरोना पॉजीटिव, इन सीरियल्स के सेट पर भी पहुंचा वायरस
क्या है खबर?
लॉकडाउन के बाद फिर से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु हो चुकी हैं। हालांकि, कोरोना वायरस का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा।
ऐसे में शूटिंग सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके बावजूद टीवी सीरियल्स के सेट से कोरोना संक्रमित मामले सामने आने लगे हैं।
खबर आई है कि सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर सौम्य टंडन का हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजीटिव मिला है।
सलाह
सौम्या को दी कुछ दिन घर पर रहने की सलाह
हेयर ड्रेसर के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि होते ही उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सौम्या के हिस्से की शूटिंग भी फिलहाल कुछ वक्त के लिए रोक दी गई है।
बता दें कि वह कुछ दिन पहले ही शूटिंग में शामिल हुई थीं। अब सावधानी बरतते हुए प्रोडक्शन हाउस ने सौम्या को सेट पर ना आने की सलाह दी है और घर पर रहकर अपना ध्यान रखने के लिए कहा है।
फैसला
जारी रहेगी सीरियल की शूटिंग
बता दें कि शो की शूटिंग को नहीं रोका गया है। सौम्या के अलावा शो से जुड़ी पूरी टीम पहले की तरह ही काम कर रही है।
इससे पहले मेकर्स ने भी सेट पर पहुंचकर इस बात को सुनिश्चित किया था कि सेट पर सही तरीके से सावधानी बरती जा रही है या नहीं। इसके बाद ही उन्होंने बाकी कलाकारों के साथ शूटिंग को जारी रखने का फैसला लिया है।
टीवी सीरियल्स
इन टीवी सीरियल्स के सेट पर भी पहुंचा कोरोना
हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल 'एक महानायक डॉ बीआर अम्बेडकर' के सेट पर शो में मुख्य किरदार में नजर आने वाले अभिनेता जगन्नाथ निवांगुने भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके बाद तीन दिन के लिए इस सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी।
उनके अलावा सीरियल 'मेरे सांई' के सेट पर एक क्रू मेंबर भी कोरोना से संक्रमित मिला।
कुछ दिन पहले तेलुगु टीवी सीरियल्स की मशहूर अदाकारा नव्या स्वामी भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं।
जानकारी
ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजीटिव
गौरतलब है कि छोटे और बड़े पर्दे की कई मशहूर हस्तियां कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं।
इंडस्ट्री में इसकी शुरुआत सिंगर कनिका कपूर से हुई थी। उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी, उनकी दोनों बेटियां शजा, जोया मोरानी, अभिनेत्री मोहिना सिंह, किरण कुमार और अभिनेता पूरब कोहली भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं, दूसरी ओर ये सभी सितारे कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने परिवार के पास लौट गए हैं।