'सत्यप्रेम की कथा' के लिए कार्तिक ने ली सबसे ज्यादा रकम, जानिए सभी कलाकारों की फीस
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी 29 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं।
'भूल भुलैया 2' के बाद दोनों दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बेहतरीन सितारे नजर आएंगे, जिन्होंने फिल्म के अच्छी खासी फीस ली है।
आइए जानते हैं किस सितारे को कितनी रकम मिली है।
#1
कार्तिक आर्यन
'सत्यप्रेम की कथा' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें कार्तिक गुजराती लड़के की भूमिका निभा रहे हैं।
प्रशंसकों को 'शहजादा' की असफलता के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को 50-60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और कार्तिक ने फिल्म के बजट की आधी फीस ली है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए अभिनेता ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो कियारा की फीस से 6 गुना ज्यादा है।
#2
कियारा आडवाणी
फिल्म में कियारा की जोड़ी कार्तिक के साथ बनी है, जिसे एक बार फिर पर्दे पर देखने का प्रशंसकों को इंतजार है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक के बाद सबसे ज्यादा फीस मुख्य भूमिका निभा रही कियारा को ही मिली है और उन्होंने 4 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
इस फिल्म के बाद कियारा राम चरण के साथ 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी और 'वॉर 2' के साथ उनके यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने की भी खबरें हैं।
#3
गजराज राव
'बधाई हो' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्मों में पिता की भूमिका निभा दर्शकों का दिल जीत चुके अभिनेता गजराज राव 'सत्यप्रेम की कथा' में भी कार्तिक के पिता के किरदार में नजर आएंगे।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये फीस मिली है।
इस फिल्म के बाद अभिनेता अजय देवगन की 'मैदान' में नजर आएंगे, जो 1952 और 1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग की कहानी को दिखाएगी।
#4
सुप्रिया पाठक
मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया पाठक भी 'सत्यप्रेम की कथा' का हिस्सा हैं और वह इसमें कार्तिक की मां के किरदार में नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए उन्हें 75 लाख रुपये फीस मिली है।
इसी तरह कार्तिक की बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिखा तलसानिया को 22 लाख रुपये फीस मिलने की बात सामने आ रही है।
इसके अलावा अभिनेत्री रितु शिवपुरी को 40 लाख रुपये फीस मिली है।
जानकारी
एडवांस बुकिंग शुरू
'सत्यप्रेम की कथा' की एडवांस बुकिंग बीते दिन से शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे भारत में 2,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। अगर फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो इसकी स्क्रीन बढ़ाई जाएंगी।