बॉक्स ऑफिस: 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई की रफ्तार धीमी, गुरुवार को बटोरे इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
2022 में आई 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी 'सत्यप्रेम की कथा' के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।
'सत्यप्रेम की कथा' ने रिलीज के 7वें दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन गुरुवार को इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली।
सैकनिल्क के अनुसार, 'सत्यप्रेम की कथा' ने रिलीज के 8वें दिन (गुरुवार) 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
सत्यप्रेम की कथा
'नीयत' और '72 हूरें' से टकराएगी 'सत्यप्रेम की कथा'
अब 'सत्यप्रेम की कथा' का 8 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.91 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की कमाई धीरे-धीरे 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
'सत्यप्रेम की कथा' में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसका निर्देशन समीर विद्वंस ने किया है, जबिक साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
अब 'सत्यप्रेम की कथा' का सामना विद्या बालन की 'नीयत' और फिल्म '72 हूरें' से होगा।