Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई में गिरावट, जानिए सोमवार का कारोबार 
'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई में गिरावट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryaan)

बॉक्स ऑफिस: 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई में गिरावट, जानिए सोमवार का कारोबार 

Jul 04, 2023
09:43 am

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी 'सत्यप्रेम की कथा' के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। 29 जून को रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले 3 दिन टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार किया, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क के अनुसार, 'सत्यप्रेम की कथा' ने रिलीज के 5वें दिन (सोमवार) 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब इसका कुल कलेक्शन 42 करोड़ रुपये हो गया है।

सत्यप्रेम की कथा

50 करोड़ रुपये की ओर कमाई

'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म इस सप्ताह के अंत तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल होगी। समीर विद्वंस द्वारा निर्देशित 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक और कियारा के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।