बॉक्स ऑफिस: 'सत्यप्रेम की कथा' का शानदार प्रदर्शन जारी, चौथे दिन की बंपर कमाई
29 जून को बकरीद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' को टिकट खिड़की पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। रविवार को फिल्म की कमाई जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के चौथे दिन (रविवार) फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.35 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
फिल्म इस सप्ताह के अंत तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। 'सत्यप्रेम की कथा' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन मराठी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक समीर विद्वंस ने किया है, जबिक साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। यह कार्तिक-कियारा की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी जोड़ी 'भूल भुलैया 2' में बन चुकी है।