Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई जारी, 80 करोड़ से चंद कदम दूर है फिल्म 
'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

बॉक्स ऑफिस: 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई जारी, 80 करोड़ से चंद कदम दूर है फिल्म 

Jul 20, 2023
10:16 am

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का जादू दर्शकों पर खूब चल रहा है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार किया था, लेकिन उसके बाद से इसकी कमाई में गिरावट लगातार जारी है। इसके बावजूद 'सत्यप्रेम की कथा' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीरे-धीरे 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।

सत्यप्रेम की कथा

'सत्यप्रेम की कथा' का कुल कारोबार 

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'सत्यप्रेम की कथा' ने अपनी रिलीज के 19वें दिन 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.56 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित 'सत्यप्रेम की कथा' को लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।