LOADING...
कंफर्म! अगले साल इस खास अवसर पर रिलीज़ होगी जॉन अब्राह्म की 'सत्यमेव जयते 2'

कंफर्म! अगले साल इस खास अवसर पर रिलीज़ होगी जॉन अब्राह्म की 'सत्यमेव जयते 2'

Sep 27, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

पिछले साल रिलीज़ हुई एक्शन ड्रामा फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। फिल्म में जॉन अब्राह्म के साथ आयशा शर्मा लीड रोल में थीं। अब जॉन के फैन्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब इसका दूसरा भाग बनने जा रहा है। इसमें जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार नज़र आएंगी। 'सत्यमेव जयते 2', अगले साल रिलीज़ होगी। मेकर्स द्वारा शुक्रवार को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है।

तारीख

अगले साल गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी 'सत्यमेव जयते 2'

'सत्यमेव जयते 2' को भी मिलाप मिलन जावेरी ही डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। अभी इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम किया जा रहा है। मिलाप, 'मरजावां' की रिलीज़ के बाद इस पर काम शुरू करेंगे। 'मरजावां', 8 नवंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

ट्विटर पोस्ट

जॉन अब्राह्म का ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisement

बयान

एम्मे और टी-सीरीज़ का एशोसिएशन हमेशा फलदायी रहा- भूषण कुमार

फिल्म को टी-सीरीज़ और एम्मे इंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है। इससे पहले दोनों साथ चार फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस पर भूषण ने कहा, "एम्मे और टी-सीरीज़ परिवार बन गया है और हमारा एकसाथ काम करना हमेशा फलदायी रहा है। 'सत्यमेव जयते', एक ब्लॉकबस्टर थी और जॉन-मिलाप के साथ दूसरी फिल्म बनाना तो साफ ही था। दिव्या को भी हमारी टीम ज्वॉइन करने के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।"

Advertisement

पहला भाग

'सत्यमेव जयते' को दर्शकों का मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

'सत्यमेव जयते' की बात करें तो इसमें जॉन भ्रष्ट पुलिसवालों को सबक दिखाते दिखे थे। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनीं फिल्म ने 85 करोड़ की कमाई की थी। जॉन के एक्शन वाले अवतार को फैन्स ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी से लेकर संगीत तक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसमें जॉन और आयशा के अलावा मनोज बाजपेयी, आयशा शर्मा, मनीष चौधरी और अमृता खानविलकर नज़र आईं थीं।

Advertisement