
सतीश कौशिक मिले कोरोना पॉजिटिव, सितारों ने मांगी जल्द ठीक होने की दुआ
क्या है खबर?
आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब वरिष्ठ अभिनेता तथा फिल्मकार सतीश कौशिक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर ही क्वारंटाइन में रह रहे हैं।
सतीश ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी अपने प्रशंसकों को दी है और हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का अनुरोध भी किया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
ट्वीट
आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है- सतीश
सतीश ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कृपया ध्यान दीजिए, मेरी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी से निवेदन करूंगा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपना टेस्ट करा लें।'
64 वर्षीय सतीश ने आगे लिखा, 'मैं घर पर क्वारंटाइन हूं। आपके प्यार, दुआएं और आशीर्वाद की आवश्यकता है। धन्यवाद।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सतीश कौशिक का पोस्ट
Attention please!! I have been tested Covid positive. I would request everyone to get tested, who came in contact with me in the last few days. I am home quarantined. Your love, best wishes blessings will help. Thanks.
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 17, 2021
प्रार्थना
अनुपम खेर समेत कई सितारों ने की जल्द ठीक होने की कामना
कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने प्यार और प्रार्थनाएं भेजते हुए ट्वीट किया, 'प्रिय सतीश, अपना ध्यान रखना। मुझे यकीन है कि इस क्वारंटाइन की अवधि में आप एक शानदार कहानी लेकर आएंगे। एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक के रूप में आपके व्यस्त जीवन में यह विराम आपको फिर से जीवंत करेगा। हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं।'
अनुपम के अलावा हितेन तेजवानी, अनूप सोनी, मुकेश छब्बे, तुषार कपूर और अन्य कलाकारों ने कौशिक शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनुपम का पोस्ट
Dearest @satishkaushik2 !! Please take care. I am sure in this quarantine period a great script will emerge. This pause in your hectic life as an actor/producer/director will rejuvenate you. Love and prayers always. 🙏🌺😍 https://t.co/OYUdu3f0Ea
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 17, 2021
वर्कफ्रंट
सतीश को पहली बार फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से मिली थी पहचान
कौशिक ने फिल्मों में कई बड़े सितारों के साथ काम किया है, लेकिन सबसे पहले पहचान उन्हें जिस रोल से मिली, वो था फिल्म 'मिस्टर इंडिया, का कैलेंडर।
कौशिक ज्यादातर कॉमेडी रोल में ही नजर आते हैं।
उन्होंने पिछली बार फिल्म 'कागज' का निर्देशन किया था। इसमें वह एक्टिंग करते भी नजर आए। उनकी इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 7 जनवरी को रिलीज हुई थी।
जानकारी
बॉलीवुड की ये हस्तियां हाल ही में हुई हैं कोरोना का शिकार
हाल ही में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें रणबीर कपूर, निर्देशक संजय लीला भंसाली , मनोज बाजपेयी और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हैं। फिलहाल चारों क्वारंटाइन में हैं और अपना इलाज करा रहे हैं।
बेकाबू
देश में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए और 172 मरीजों की जान गई।
इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है और 1,59,216 लोग दम तोड़ चुके हैं।
देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 23,70,507 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,080 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।