
'साराभाई वर्सेज साराभाई' के इंद्रवदान साराभाई ने छेड़ी थी नेपोटिज्म पर बहस, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
हाल के दिनों में बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर काफी बहस देखने को मिली है। फिल्म समीक्षक और फैंस इस तरह की चर्चाओं का हिस्सा बनते हैं।
स्टार वन पर प्रसारित होने वाला टेलीविजन शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के अहम पात्र इंद्रवदान साराभाई ने काफी पहले नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय प्रकट कर दी थी।
इस शो में इंद्रवदान के किरदार को अभिनेता सतीश शाह ने निभाया था। इस शो का उनका पुराना वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है।
जानकारी
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में दिखे थे ये कलाकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'साराभाई वर्सेज साराभाई' का यह एपिसोड 14, नवंबर को प्रसारित किया गया था। यह शो 2004 से लेकर 2006 तक प्रसारित किया गया था।
इस शो में मुंबई के एक पॉश इलाके में रहने वाले प्रतिष्ठित परिवार की दो पीढ़ियों की कहानी को फिल्माया गया था। कॉमेडी पर आधारित इस शो में कई अहम कलाकारों को देखा गया था।
इसमें सतीश, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन, रूपाली गांगुली और राजेश कुमार सहित कई कलाकार दिखे थे।
जानकारी
सतीश ने कविता के माध्यम से नेपोटिज्म पर कसा तंज
एक एपिसोड का वीडियो क्लिप इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसमें इंद्रवदान के पात्र को निभाने वाले सतीश कविता के माध्यम से नेपोटिज्म पर तंज कसते दिखे हैं।
काल्पनिक फिल्म के बारे में बात करते हुए काल्पनिक कलाकार सुशील और संध्या के माध्यम से नेपोटिज्म पर प्रहार किया गया है।
वीडियो में सतीश ने कहा, "सुशील के एक्टिंग उसके मसल्स करते हैं। चेहरा है ब्लैंक जैसे मरा कबूतर। डायलॉग वो बोले तो लगता है जैसे बिगड़ा है पड़ोस का स्कूटर।"
बयान
संध्या से ज्यादा छिपकली देती है एक्सप्रेशन- सतीश
वीडियो के अगले हिस्से में काल्पनिक पात्र संध्या को लेकर कविता की कुछ पंक्तियां गढ़ी गई हैं।
इसमें कहा जाता है, "संध्या से ज्यादा एक छिपकली देती है एक्सप्रेशन, फिर भी संध्या बनेंगी बेस्ट एक्ट्रेस इस साल। सुशील के मसल्स को मिलेगा अवॉर्ड क्योंकि उसके पापा हैं ज्यूरी पर समझे। पिक्चर को देंगे चार स्टार्स क्रिटिक्स, क्योंकि वो तो हैं प्रोड्यूसर के चमचे।"
इस शो के बाकी कलाकार वीडियो में काफी मस्ती करते हुए नजर आए हैं।
सूचना
पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन नहीं रहा सफल
2017 में इस टेलीविजन शो के दूसरे सीजन की वापसी हुई थी। इसमें साराभाई के परिवार के 7 साल बाद जीवन में आए बदलावों को दिखाया गया था।
हालांकि, इसके पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन को भुनाया नहीं जा सका। इस टीवी सीरीज को दर्शकों की काफी सराहना मिली थी।
IMDb की वेबसाइट पर इस सीरीज को 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है। कुल मिलाकर 15,000 से अधिक लोगों ने इस सीरीज को रेटिंग्स दी हैं।