
इन सितारों का 2018 में बॉलीवुड में शुरू हुआ 'कारवां', 'आंख मारे' से बढ़ाई 'धड़क'
क्या है खबर?
साल 2018 खत्म होने वाला है और 2019 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं।
बॉलीवुड हर साल नए चेहरों की सौगात करता है। इसी कड़ी में इस साल भी फिल्मों में कई नए चेहरे दिखाई दिए, जिनमें से कुछ टीवी स्टार्स थे तो कुछ स्टार किड्स। इन सितारों ने अपनी अदाकारी दिखाकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया।
ऐसे में जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने साल 2018 में फिल्मों में कदम रखा है।
धड़क
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने इस साल फिल्मी दुनिया में कदम रखा है।
उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' रही, यह मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक थी।
'धड़क' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। फिल्म धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी थी। उनके साथ इस फिल्म में ईशान खट्टर थे।
जाह्नवी धर्मा प्रोड्क्शन की फिल्म 'तख्त' में भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 2019 में फ्लोर पर जाएगी।
बुधवार को लोकमत ने 2018 के लिए स्टाईलिश नई कलाकार का अवॉर्ड जाह्नवी को दिया है।
धड़क
ईशान खट्टर
शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
ईशान ने माज़िद मज़ीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से डेब्यू किया।
इस फिल्म में ईशान के काम की बहुत तारीफ हुई। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
ईशान की फिल्म 'धड़क' भी इसी साल रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में वह जाह्नवी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे।
केदारनाथ
सारा अली खान
सैफ अली खान व अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी 2018 में डेब्यू कर चुकीं हैं।
सारा की फिल्म 'केदारनाथ' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई बावज़ूद इसके उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई है।
सारा की दादी शर्मिला टैगोर 'केदारनाथ' में उनकी एक्टिंग से काफी खुश हैं।
सारा की आने वाली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंबा' है, जिसमें वह रणवीर सिंह के अपोज़िट होंगी।
फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
गोल्ड
मौनी रॉय
टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
मौनी फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय के साथ नज़र आईं थीं। फिल्म में मौनी के काम को काफी पसंद किया गया।
मौनी अगले साल 'ब्रहमास्त्र' में भी नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में मौनी, आलिया, रणबीर, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
इसके अलावा मौनी राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में भी नज़र आने वाली हैं।
लवयात्री
आयुष शर्मा व वरीना हुसैन
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने भी इस साल फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू किया है।
फिल्म कई विवादों में फंसी जिसके बाद फिल्म का नाम 'लवरात्रि' से बदलकर 'लवयात्री' किया गया था।
फिल्म में आयुष के साथ वरीना हुसैन भी थीं। वरीना की भी ये डेब्यू फिल्म थी।
बॉलीवुड में एंट्री से पहले वरीना डेरी मिल्क सिल्क के विज्ञापन में दिखाईं दी थीं। इसके अलावा भी वरीना कई और विज्ञापनों में नज़र आ चुकीं हैं।
राधिका मदान
इन सितारों ने भी किया डेब्यू
बनीता संंधू ने फिल्म 'अक्टूबर' से डेब्यू किया तो वहीं 'कारवां' में भी इरफान खान के साथ दो नए चेहरे देखने को मिले। उनमें से एक मिथिला पालकर थीं तो दूसरे मलयालम फिल्मों के अभिनेता दलकीर सलमान थे।
राधिका मदान ने फिल्म 'पटाखा' से साल 2018 में बॉलीवुड में एंट्री मारी।
अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने 'बाज़ार' से बॉलीवुड में इसी साल डेब्यू किया। इसमें उनके साथ सैफ अली खान व राधिका आप्टे भी थीं।