'कुली नंबर 1' के रीमेक की हीरोइन हो गई फाइनल, अगस्त से शूरू होगी शूटिंग
कुछ समय पहले अभिनेता वरुण धवन ने खुद इस बात को कंफर्म किया था कि वह 'कुली नंबर 1' के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। इसके बाद से फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कई बातें सामने आ रहीं थीं। कहा जा रहा था कि वरुण के अपोजिट फिल्म में सारा अली खान दिखाई देने वाली है। अब मेकर्स द्वारा फिल्म की लीड अभिनेत्री को फाइनल कर दिया गया है।
सारा अली खान होंगी फिल्म की लीड एक्ट्रेस
फिल्म में लीड अभिनेत्री के तौर पर सारा ही दिखाई देने वाली हैं। इस बात की जानकारी बुधवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के माध्यम से दी है। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने वाली है। इस फिल्म के जरिए डेविड धवन औऱ वासु भागनानी लगभग 25 साल बाद एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। बता दें कि 'कुली नंबर 1' के रीमेक को भी डेविड ही डायरेक्ट करने वाले हैं।
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
'जुड़वा' के बाद दूसरी बार साथ काम करेंगे वरुण-डेविड
मालूम हो कि 'जुड़वा' के बाद दूसरी बार डेविड और वरुण साथ काम करने जा रहे हैं। वहीं, सारा और वरुण की जोड़ी दर्शकों को इस फिल्म के जरिए पहली बार देखने को मिलने वाली है। वरुण की आखिरी रिलीज़ 'कलंक' थी। इसमें वरुण के साथ आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आए थे। वहीं, सारा आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' में दिखाई दी थीं।
साल 1995 में आई थी गोविंदा-करिश्मा की 'कुली नंबर 1'
गौरतलब है कि साल 1995 में आई फिल्म 'कुली नंबर 1' को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को वासुदेव भागनानी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए थे। फिल्म में गोविंदा के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें कि गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी उस जमाने की मशहूर ऑनस्क्रीन जोड़ी थी।
फिल्म के साथ न्याय कर पाएंगे सारा-वरुण?
ओरिजिनल 'कुली नंबर 1' ने सबका दिल जीत लिया था। अब इसके रीमेक में वरुण और सारा दिखाई देंगे। वरुण, गोविंदा के स्टाइल को कितना कॉपी कर पाते हैं और सारा, करिश्मा के किरदार में कितना खरी उतर पाती हैंं, ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन अगर बात करिश्मा और गोविंदा की फिल्म के रीमेक की हो तो ऐसे में सारा और वरुण से बेहतर च्वॉइस हो भी नहीं सकती थी।