Page Loader
सारा खान जल्द करेंगी बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग शादी, खुद किया खुलासा
सारा खान जल्द करेंगी बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग शादी (तस्वीर: इंस्टा/@shantanu_raje)

सारा खान जल्द करेंगी बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग शादी, खुद किया खुलासा

Feb 14, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

लोकप्रिय अभिनेत्री सारा खान पिछले लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपने चाहनेवालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा जल्द अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शांतनु एक पायलट हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया।

सारा

सारा करेंगी शादी की घोषणा

'बिदाई' अभिनेत्री ने कहा, "सही समय आने पर हम शादी करेंगे। जब हम कुछ योजना बनाएंगे तो निश्चित रूप से इसकी घोषणा करेंगे।" वैलेंटाइन डे के लिए अपनी योजनाओं के बारे में सारा ने कहा, "काश हम इसे मना पाते लेकिन शांतनु का शेड्यूल काफी व्यस्त है। मुझे उम्मीद है कि कुछ जादू हो जाए और उन्हें समय मिले।" बता दें, सारा आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी। उनकी आगामी फिल्म 'द एरा ऑफ 1990' मार्च में रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सारा और शांतनु के रिश्ते के दो साल पूरे