Page Loader
सारा-वरुण की फिल्म 'कुली नंबर 1' के मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, जानिए कैसे

सारा-वरुण की फिल्म 'कुली नंबर 1' के मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, जानिए कैसे

Sep 18, 2019
08:25 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और वरुण धवन इस समय 'कुली नंबर वन' के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऑउटडोर शूट के बाद हाल ही में इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू की गई है। शूटिंग के दौरान अचानक पिछले हफ्ते सेट पर आग लग गई थी। हालांकि, इस आग की घटना में फिल्म की पूरी टीम सुरक्षित थी, लेकिन फिल्म के मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो गया है।

जानकारी

मेकर्स को हुआ दो से ढाई करोड़ का नुकसान

जहां इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी, वहीं दूसरी तरफ फिल्म का सेट और उपकरणों का भारी नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि मेकर्स को लगभग दो से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है।

नुकसान

मेकर्स ने किया था 125 करोड़ रुपये का बीमा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने 125 करोड़ रुपये का बीमा किया था। लग रहा है कि आगजनी से सबसे ज्यादा नुकसान तीसरी पार्टी को हुआ है जिसने शूटिंग के लिए उपकरण उपलब्ध कराए। मेकर्स का कहना है कि घटना से दो-ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज करने से पहले बीमा कंपनी के सर्वेक्षणकर्ता ने सेट का दौरा कर लिया है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी जिसके बाद ही मेकर्स नुकसान का दावा कर पाएंगे।

व्यक्तिगत

मेकर्स को नुकसान से निपटने में होगी आसानी!

भले ही मेकर्स को दो से ढाई करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन मेकर्स द्वारा फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले ही करवा लिए गए बीमा से उन्हेें इस नुकसान से निपटने में यकीनन आसानी होगी!

ट्वीट

जैकी ने फायरमैन और पुलिस को दिया था धन्यवाद

वहीं, फिल्म के सेट पर आग लगने की खबर मीडिया में आने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने फायरमैन और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया था। जैकी ने ट्वीट कर लिखा था, 'कुली नंबर वन के सेट पर आग लगने के बाद फायरमैन, मुंबई पुलिस और बीएमसी के अधिकारियों की तत्काल कार्रवाई के लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद।'

ट्विटर पोस्ट

जैकी भगनानी का ट्वीट

बयान

"ये फिल्म रीमेक नहीं है"

'कुली नंबर 1' की बात करें तो यह साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा था, "जब हम ऐसी कोई फिल्म बनाते हैं तो आइडिया होता है कि इसका सार पहले जैसा ही हो। ये फिल्म रीमेक नहीं है बस इसी कहानी पर आधारित है।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

'कुली नंबर 1' के पोस्टर में सारा और वरुण

जानकारी

10 मई, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म में वरुण और सारा के अलावा परेश रावल और जॉनी लीवर भी नजर आने वाले हैं। इसमें परेश, सारा के पिता के रोल में दिखाई देने वाले हैं। 'कुली नंबर 1', 10 मई, 2020 को रिलीज़ होगी।