सारा अली खान ने पहना बेहद महंगा लहंगा, सामने आईं तस्वीरें; जानिए कीमत
सारा अली खान अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं। अब अभिनेत्री एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल, सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पारंपरिक अवतार में नजर आ रही हैं। सारा को पीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहने देखा जा सकता है। उनका ये लहंगा हर किसी को पसंद आ रहा है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सारा के इस लहंगे की कीमत 1.55 लाख रुपये है।
यहां देखिए तस्वीरें
ये हैं सारा अली खान की आगामी फिल्में
सारा को पिछली बार विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था। अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सारा 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी, जिसका काम अभी पोस्ट-प्रोडक्शन पर है। 'मेट्रो इन दिनों' भी सारा के खाते से जुड़ी है, जिसमें उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा सारा 'मर्डर मुबारक' का हिस्सा हैं।