Page Loader
बॉक्स ऑफिस: विक्की-सारा की 'जरा हटके जरा बचके' पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़ रुपये 
'जरा हटके जरा बचके' पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टा/@vickykaushal09) sara ali khan vi

बॉक्स ऑफिस: विक्की-सारा की 'जरा हटके जरा बचके' पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़ रुपये 

Jun 02, 2023
10:30 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल पिछले लंबे वक्त से 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी है। 'जरा हटके जरा बचके' आज (2 जून) सिनेमाघरों में रिलीज चुकी है, इसे समीक्षकों और प्रशंसकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। पिंकविला के अनुसार, 'जरा हटके जरा बचके' पहले दिन टिकट खिड़की पर 3 से 4 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।

विक्की

'जरा हटके जरा बचके' को मिली 1,500 स्क्रीन्स 

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। हालांकि, अगर फिल्म रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ रुपये कमाती है तो यह ठीक-ठाक कारोबार माना जाएगा, वहीं अगर फिल्म इससे ज्यादा की कमाई करती है तो यह फिल्म के लिए एक अच्छी शुरुआती होगी। फिल्म के भारत में लगभग 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में विक्की, कपिल की भूमिका तो सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं।