सारा अली खान कपड़ों के चलते सुनती थीं ताने, बोलीं- अब वो ही ट्रेंड बन गया
क्या है खबर?
सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है।
हाल ही में सारा ने शुरुआती दिनों में अपने कपड़ों को लेकर ताना मारने वालों पर बात की और कहा कि अब वो ट्रेंड बन गया है।
बयान
मैं जो हूं मुझे स्वीकार किया गया- सारा
सारा इंस्टाग्राम के जरिए प्रशंसकों से अनोखे अंदाज में रूबरू होती हैं। इसके बारे में DNA इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मैं कई बार भूल जाती हूं, लेकिन मैं वास्तव में एक बहुत कूल लड़की हूं और मुझे मैं बनना पसंद है।"
उन्होंने कहा, "मैं जो हूं, मुझे स्वीकार किया गया है। ऐसे में जब आपको वह होने के लिए स्वीकार किया जाता है जो आप हैं, तो आप कोई और क्यों होंगे।"
बयान
कई बार हुईं ट्रोलिंग का शिकार
सारा सोशल मीडिया के बाहर भी अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। अभिनेत्री एयरपोर्ट पर भी सलवार-सूट में नजर आती हैं, जिसको लेकर वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं।
हालांकि अब सारा को ऐसे पसंद किया जाता है, लेकिन शुरुआती दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा, "डेब्यू फिल्म के बाद लोग मुझे फिनिशिंग स्कूल भेजना चाहते थे।
उन्होंने कहा, "लोग कहते थे इसको बैठना नहीं आता, बोलना नहीं आता, कुछ भी बोलती है, झल्ली जैसी जाती है।
बयान
अब ट्रेंड बन गया सलवार-सूट- सारा
इसके आगे सारा ने बताया कि उन्हें अब यह मजेदार लगता है कि कई अन्य अभिनेत्रियों भी उनकी तरह एयरपोर्ट पर पहुंचती हैं।
उन्होंने कहा, "अब यह एक ट्रेंड बन गया है। अब सब गीले बालों में एयरपोर्ट जाते हैं। पहले हर कोई मुझे सलाह देता था कि बालों को सुखाए बिना एयरपोर्ट नहीं जाना चाहिए।"
वह कहती हैं, "जब तक मैं लोगों को उनकी भारतीय जड़ों से जोड़ने में मदद कर सकती हूं, मुझे यह करने में खुशी होगी।"
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा
सारा के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइमन में हैं। वह विक्की कौशल के साथ फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आएंगी।
अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही 'मेट्रो इन दिनों' में अभिनेत्री की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनेगी।
वह कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित 'ऐ वतन मेरे वतन' का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह उषा मेहता के किरदार को निभाएंगी।
इसके अलावा 'मर्डर मुबारक' में भी वह दिखाई देंगी।
जानकारी
ऐसी है 'गैसलाइट' की कहानी
'गैसलाइट' की कहानी 'मीशा' नाम की दिव्यांग लड़की की है, जिसे लगता है कि उसके पिता की हत्या हो गई है और वह इसी गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। फिल्म में सारा के अलावा विक्रांत मैसी और चित्रांगदा भी मुख्य भूमिका में हैं।