ड्रग्स मामला: सारा, श्रद्धा और रकुल को भेजा जाएगा समन, NCB ने बढ़ाया जांच का दायरा
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हर दिन अपनी जांच का दायरा भी बढ़ा रही है। सोमवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NCB अब जल्द ही इस मामले में बॉलीवुड की ए-लिस्टर हस्तियों से पूछताछ करने की तैयारी है। कहा जा रहा है कि NCB इस हफ्ते सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रद्धा कपूर को समन जारी कर सकती है।
सुशांत के साथ ड्रग पार्टी करती थीं श्रद्धा
टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के अनुसार सारा और श्रद्धा भी सुशांत की ड्रग पार्टियों में शामिल हुआ करती थीं। कहा जा रहा है कि फिल्म 'छिछोरे' की सफलता के बाद सुशांत ने अपने फार्महाउस पर एक पार्टी का आयोजन किया था। जहां ड्रग्स का खूब इस्तेमाल हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में श्रद्धा कपूर भी शामिल हुई थीं। ऐसे में अब वह भी इस ड्रग मामले में जुड़ गई हैं।
सारा के साथ सुशांत ने पहली बार ली थी ड्रग्स की हेवी डोज
कहा जा रहा है कि रिया ने अपने एक बयान में NCB को बताया है कि सुशांत ड्रग्स के आदि थे और वह इससे बाहर ही नहीं आ पा रहे थे। वह पहले सीमित मात्रा में ड्रग्स लिया करते थे। हालांकि, फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान उनकी ड्रग्स की डोज भी काफी बढ़ गई थी। रिपोर्ट्स हैं कि रिया ने बताया कि सुशांत से पहली बार हेवी ड्रग्स सारा अली खान के साथ ही लिए थे।
ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थीं सारा- रिपोर्ट
ABP की रिपोर्ट के अनुसार सारा और रिया ने कई बार एक-दूसरे से ड्रग्स लिए। रिया का कहना है कि सारा एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थी। रिया ने यह भी बताया कि उन्होंने सारा से ड्रग्स लेकर सुशांत तक पहुंचाए थे।
25 फिल्मी हस्तियों के नामों का रिया ने किया था खुलासा
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों खबर आई थी रिया ने NCB को पूछताछ में बॉलीवुड के 25 ए-लिस्टर हस्तियों के नाम बताए थे, जो किसी न किसी तरह ड्रग्स के मामले में जुड़े हुए हैं। अब इनमें से सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, मुकेश छाबड़ा खुद को सुशांत की अच्छी दोस्त कहने वाली उनकी पूर्व मैनेजर रोहिणी अय्यर का नाम भी सामने आ चुका है।
आज होगी सुशांत की पूर्व मैनेजर से पूछताछ
ड्रग्स मामले की जांच में आज NCB ने पूछताछ के लिए सुशांत पूर्व मैनेजर श्रति मोदी और उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी NCB ने इन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन जांच टीम के सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इन्हें बिना पूछताछ के लौटा दिया गया था। वहीं अब तक NCB इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित करीब 20 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी हैं।