
सारा अली खान पिता पर हुए हमले पर बोलीं- मुझे जिंदगी के मायने समझ आ गए
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर उनके घर में बीती जनवरी को चाकू से हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे।
इस मामले की खूब चर्चा हुई, वहीं सैफ के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा नजर आया, लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौट चुके हैं।
हाल ही में सैफ की बेटी सारा अली खान ने पहली बार पिता पर हुए हमले पर बात की।
उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद क्या कुछ बदला।
बयान
ये और भी बुरा हो सकता था- सारा
NDTV से सारा ने कहा कि इस घटना से उन्हें यह समझ आया है कि जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने कहा, "पूरे परिवार को इस बात की खुशी है कि कोई बहुत बड़ी घटना नहीं हुई। मैं शुक्रगुजार हूं कि सब ठीक है। ये और भी बुरा हो सकता था। ये इस बात का इशारा था कि जिंदगी हमारे पास है। हमें जिंदगी का शुक्रगुजार होना चाहिए, इस तरह की घटनाएं यही अहसास दिलाती हैं।"
रिश्ता
क्या पिता के और करीब आ गईं सारा?
सारा से पूछा गया कि क्या इस घटना ने परिवार को एक-दूसरे के और करीब ला दिया और उनका अपने पिता से रिश्ता ज्यादा मजबूत हो गया है?
जवाब में सारा बोलीं, "ये रिश्ता मजबूत होने की बात नहीं है। वह मेरे पिता हैं। हमारा रिश्ता पहले से ही बहुत मजबूत है। ये बात मैं पिछले 29 सालों से जानती हूं कि मैं उनसे प्यार करती हूं। घटना के बाद मुझे यह महसूस हुआ कि जीवन रातों-रात बदल सकता है।"
जश्न
"हमें हर दिन जश्न मनाना चाहिए"
सारा ने आगे कहा, "इस हादसे के बाद मुझे यह अहसास हुआ कि चीजें पलभर में बदल सकती हैं। न सिर्फ हर दिन, बल्कि हर पल जश्न का हकदार है। हमें हर दिन जश्न मनाना चाहिए और ऊपरवाले ने जो हमें जिंदगी दी है, उसका शुक्रगुजार होना चाहिए। मुझे ये समझ आया कि जीना कितनी बड़ी बात है। इस हादसे ने मुझे जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को सराहना सिखाया है।"
हमला
कब हुआ था सैफ पर हमला?
बता दें कि इस साल 16 जनवरी की सुबह सैफ पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ था।
हमलावर ने उन पर 6 बार चाकू से वार किया था। हमले में सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी रीढ़ की हड्डी और प्लास्टिक सर्जरी की गई थी।
सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।