Page Loader
इस शो में 'वीरांगना फोर्स' के साथ एक्शन करती दिखेंगी सारा अली खान
एक्शन करती दिखेंगी सारा अली खान

इस शो में 'वीरांगना फोर्स' के साथ एक्शन करती दिखेंगी सारा अली खान

Aug 11, 2021
08:18 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान का रोमांटिक अवतार आपने पर्दे पर बहुत देखा होगा, लेकिन अब वह पर्दे पर एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में सारा ने अपने प्रशंसकों के साथ अपने नए शो मिशन फ्रंटलाइन का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह असम की 'वीरांगना फोर्स' के साथ नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं सारा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

घोषणा

डिस्कवरी प्लस पर आएगा सारा का शो

सारा का यह शो डिस्कवरी प्लस पर आने वाला है। उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वह एक्शन मोड में दिख रही हैं। सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर कर लिखा, '13 अगस्त से डिस्कवरी प्लस पर मिशन फ्रंटलाइन का प्रीमियर होने वाला है। इंतजार नहीं हो रहा है।' सारा शो में अपने इंटेस लुक और एक्शन अवतार से दर्शकों को हैरान करने वाली हैं। शो में वह असम की 'वीरांगना फोर्स' के साथ फिजिकल ट्रेनिंग लेती दिखेंगी।

जानकारी

जानिए कौन है वीरांगना फोर्स?

वीरांगना फोर्स भारत की पहली महिला कमांडो यूनिट है, जो महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने की कोशिश कर रही है। यह एक बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त महिला स्क्वाड है, जो राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा उठाए है। 2012 में लॉन्च वीरांगना फोर्स को तमिलनाडु में ट्रेनिंग मिली थी। इसमें शामिल सभी महिलाएं असम पुलिस की हैं। वीरांगना फोर्स मार्शल आर्ट, बाइक राइडिंग, हॉर्स राइडिंग और महिलाओं को चोट पहुंचाने वालों को सीधा करना अच्छी तरह जानती है।

आगाज

सारा ने बॉलीवुड में की थी अच्छी शुरुआत

सारा ने 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में सारा को उनके अभिनय के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। अपनी पहली ही फिल्म से सारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली। इसके बाद वह फिल्म 'सिम्बा' में नजर आईं। उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, लेकिन सारा की पिछली दो फिल्में 'लव आज कल' और 'कुली नंबर 1' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं।

जानकारी

फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी सारा

सारा जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी धनुष के साथ बनी है। अक्षय कुमार भी फिल्म में एक खास भूमिका निभा रहे हैं। इसके जरिए सारा को अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका भी मिल गया है। फिल्म का निर्देशन आनंद राय कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आनंद राय की फिल्म 'नखरेवाली' में भी सारा नजर आ सकती हैं। इसमें उनकी जोड़ी सनी कौशल के साथ बन सकती है।