सारा अली खान के लिए 2020 रहा सबसे खराब, ब्रेकअप और फ्लॉप फिल्मों ने किया परेशान
अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री कभी अपने अभिनय तो कभी अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लेती हैं। अपनी पहली दो सफल फिल्में 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' के बाद सारा को 2020 में मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा। जब उनकी 'लव आज कल' और 'कुली नंबर 1' असफल साबित हुईं। हाल ही में सारा ने खुलासा किया है कि 2020 उनके जीवन का सबसे बुरा दौर था।
ब्रेकअप से हुई थी साल की शुरुआत
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में सारा ने कहा, "2020 बेहद खराब रहा। इसकी शुरुआत ब्रेकअप से हुई और बाद में सब बिगड़ गया।" सारा ने अपने प्रदर्शन पर आई दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि उन्हें इससे परेशानी नहीं हुई क्योंकि उनका निजी जीवन अच्छा नहीं चल रहा था। बता दें कि 'लव आज कल' के दौरान वह कार्तिक आर्यन को डेट कर रही थी, लेकिन रिलीज से पहले उनका ब्रेकअप हो गया था।
ट्रोलिंग से नहीं हुई परेशानी- सारा
इसके बाद सारा ने बताया कि कैसे इस दौरान उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, "कभी-कभी जब आप जानते हैं कि आप ट्रोलिंग के लायक हैं या जब कुछ वास्तव में खराब है, तो ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता।" वह कहती हैं, "अगर आपका दिल टूटा है, दुखी, थका, डरा और घबराया हुआ है, तो क्या फर्क पड़ता है कि 20 लोग पढ़ रहे हैं। खुद अपने अंदर ज्वालामुखी हो रहा है, तो इसका असर नहीं होता।"
अनन्या और जाह्नवी के साथ ऐसा है रिश्ता
सारा ने अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर के साथ दोस्ती को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, "मेरे फिल्मी दोस्त नहीं हैं, जैसे कि जाह्नवी, अनन्या और राधिका हैं, लेकिन वो भी अब हैं। हो सकता है कि मैं वर्षों पहले उनसे मिली हूं, लेकिन ऐसा नहीं था कि हम पार्टियों में घूम रहे थे।" इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि अनन्या और जाह्नवी उनकी सबसे अच्छी दोस्त नहीं हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में वे करीब आए हैं।
'लव आज कल' को लेकर कही थी यह बात
इससे पहले सारा ने मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में 'लव आज कल' की असफलता के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "केदारनाथ और सिम्बा के बाद मुझे एक ऐसी जगह पर रखा गया था, जिसके बारे में मुझे यकीन नहीं था कि मैं योग्य थी। वहीं, लव आज कल के बाद मुझे बेरहमी से नीचे घसीट दिया गया।" बता दें कि इम्तियाज अली की इस फिल्म में अभिनेत्री कार्तिक के साथ नजर आई थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सारा जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ 'गैसलाइट' में नजर आएंगी, जो 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'ए वतन मेरे वतन', 'मेट्रो इन दिनों' और 'मर्डर मुबारक' में भी दिखाई देंगी।