'सिम्बा' में सारा अली खान ने काटा था जाह्नवी कपूर का पत्ता, अभिनेत्री ने भी माना
जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म में अपने को-स्टार राजकुमार राव के साथ इसके प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। इसी बीच उन्होंने खुलासा किया कि सुपरहिट एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सिम्बा' का प्रस्ताव पहले उन्हें मिला था, लेकिन यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई। जाह्नवी अपनी ही एक गलती की वजह से इस फिल्म से बाहर हो गईं। हाल ही में उन्होंने इस पर बात की। आइए जानें क्या बोलीं जाह्नवी।
जाह्नवी ने तोड़ी चुप्पी
लल्लन टॉप ने जाह्नवी से पूछा कि उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने लोगों को बताया था कि वह इसका हिस्सा हैं। यह सुनने के बाद जाह्नवी ने कहा, "किसी और ने यह फिल्म कर ली है और यह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सारा अली खान थीं तो जाह्नवी ने सकारात्मक जवाब दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी को 'सिम्बा' से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
जाह्नवी ने तोड़ा था कॉन्ट्रैक्ट का नियम
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसके पीछे का कारण यह था कि जाह्नवी ने पहले ही रणवीर सिंह के साथ काम करने के बारे में बात करना शुरू कर दिया था , जबकि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ऐसा करने से मना किया गया था। 'सिम्बा' 2018 में रिलीज हुई थी उसी समय सारा की पहली फिल्म 'केदारनाथ' दर्शकों के बीच आई थी। उससे कुछ महीने पहले जाह्नवी ने 'धड़क' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
'सिम्बा' ने कमाए थे 400 करोड़ रुपये
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' उनके अपने ही रचे 'सिंघम' के संसार को आगे बढ़ाती है। रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए खूब वाहवाही लूटी, लेकिन सारा ने कुछ खास प्रभावित नहीं किया था। हालांकि, रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को जरूर आकर्षित किया था। सोनू सूद भी इस फिल्म का हिस्सा थे, जिनका अभिनय काबिल-ए-तााीफ था। 80 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमाए थे।
जाह्नवी और सारा की आने वाली फिल्में
इस वक्त जाह्नवी के पास कई बड़ी-बड़ी फिल्मे हैं। इसकी शुरुआत फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से होने वाली है, जो 31 मई को रिलीज हो रही है। इसके अलावा उनके पास 'देवरा', 'RC 16' और सूर्या की 'कर्ण' 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'उलझ' और 'पुष्पा 2' भी है। उधर सारा जल्द ही निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखेंगी। वह आयुष्मान खुराना के साथ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगी।