सारा अली खान ने शुरू की होमी अदजानिया की फिल्म 'मर्डर मुबारक' की तैयारी
क्या है खबर?
अभिनेत्री सारा अली खान आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। 'मर्डर मुबारक' उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार हैं।
अब सारा ने होमी अदजानिया की इस आगामी फिल्म 'मर्डर मुबारक' की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
निर्देशक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारा की एक तस्वीर साझा की है, जिसको अभिनेत्री ने रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'आपके साथ सेट पर होने का इंतजार नहीं कर सकती।'
सारा
किताब 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है 'मर्डर मुबारक'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा के साथ 'मर्डर मुबारक' में अर्जुन कपूर दिखाई देंगे।
इसके अलावा करिश्मा कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वह इसके जरिए लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।
फिल्म में करिश्मा, विजय वर्मा के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हालांकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
'मर्डर मुबारक' अनुजा चौहान की किताब 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
She looks so damn Gorgeous..So excited about this movie 💥💥💥#SaraAliKhan pic.twitter.com/hdSSeafkJv
— Sara❤ (@SARAXINFINITY_) February 6, 2023