Page Loader
सारा अली खान ने मुंबई में खरीदा नया ऑफिस, कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक
सारा अली खान ने मुंबई में खरीदा नया ऑफिस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

सारा अली खान ने मुंबई में खरीदा नया ऑफिस, कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक

Jul 27, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान को पिछली बार फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब खबर है कि 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के बाद सारा ने मुंबई की लोटस सिग्नेचर बिल्डिंग में एक ऑफिस खरीदा है। यह बिल्डिंग अभी बन रही है और 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा के इस नए ऑफिस की कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक है।

वर्कफ्रंट 

सारा की आने वाली फिल्में 

सारा अब अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। 8 दिसंबर को रिलीज हो रही बसु की इस फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी। इसके अलावा सारा होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' और कन्नन अय्यर की 'ऐ वतन मेरे वतन' का भी हिस्सा हैं। 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।