
वोग मैगजीन के लिए बोल्ड हुईं सारा अली खान, देखिए हॉट फोटोशूट की तस्वीरें
क्या है खबर?
अभिनेत्री सारा अली खान अपने अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
हाल ही में संपन्न हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड में सारा को 'केदारनाथ' के लिए डेब्यू अवॉर्ड मिला था।
अब सारा ने अपने नाम एक और उपलब्धि की है।
सारा फैशन मैगजीन वोग इंडिया के कवर पेज पर नजर आई हैं। सारा ने फोटोशूट वोग इंडिया के अप्रैल एडिशन के लिए करवाया है।
इन फोटोज में सारा काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं।
वायरल
तस्वीरों में हॉट लग रहीं सारा
सारा के इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
वोग के इस शूट को प्रियंका कपाड़िया द्वारा स्टाइल किया गया है जिसमें 'सिम्बा' गर्ल बेहद हॉट और खूबसूरत लगी हैं। सारा ने इसके लिए वोग को धन्यवाद दिया है।
सारा इन तस्वीरों में गर्मियों में अपने लुभावने लुक्स में दिख रही है। सारा का फैशन सेेंस हमेशा से ही फैन्स को पसंद आता रहा है।
जानकारी
तस्वीर पर रणवीर ने किया कमेंट
एक तस्वीर में सारा ने हैट लगा रखी है। इस तस्वीर में सारा के चेहरे का क्लोजअप नजर आ रहा है। सारा के चेहरे पर बाल बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर रणवीर सिंह ने कमेंट कर 'प्यारी' लिखा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सारा के चेहरे की क्लोजअप तस्वीर
फोटो
तस्वीरों में बोल्ड दिख रहीं है सारा
एक अन्य तस्वीर में सारा बीच पर नजर आ रही हैं। इस फोटो में सारा ने ब्लैक कलर का डीप नेक टॉप पहन रखा है। इस तस्वीर में सारा बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।
इस फोटो को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। एक और तस्वीर में सारा गोल्डन कलर की सिमरिंग शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
बता दें सारा के इस शूट के लिए मेकअप बोंदू ने किया है।
प्रोजेक्ट
'लव आज कल 2' में कर रही हैं काम
सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
एक ही महीने के अंदर उनकी दूसरी फिल्म 'सिंबा' रिलीज़ हो गई थी।
'सिंबा' ने बाक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह थे।
फिलहाल सारा, इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में काम कर रही हैं।
फिल्म में सारा के अपोजिट कार्तिक आर्यन हैं।
फिल्म के सेट से दोनों की काफी फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट