'डॉन 3' का हिस्सा बन सकती हैं साला अली खान, रणवीर सिंह संग फिर जमेगी जोड़ी
क्या है खबर?
अभिनेत्री सारा अली खान को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
फिलहाल सारा की झोली में ढेर सारी फिल्में हैं, जिनमें 'मेट्रो... इन दिनों', 'ऐ वतन मेरे वतन' और 'मर्डर मुबारक' शामिल हैं।
अब सारा के खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। खबर है कि सारा निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में नजर आ सकती हैं।
रिपोर्ट
'सिम्बा' में नजर आ चुकी है सारा और रणवीर की जोड़ी
सारा को हाल ही में फरहान के कार्यालय में स्पॉट किया गया, जिसके बाद से अभिनेत्री के 'डॉन 3' में होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। चर्चा है कि इमरान हाशमी इसमें विलेन का किरदार निभाएंगे।
इस खबर के सामने आते ही प्रशंसक एक बार फिर सारा और रणवीर की जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हैं।
इससे पहले दोनों ने फिल्म 'सिम्बा' में साथ काम किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Update| Sara spotted for a meeting at @excelmovies office today❤️#SaraAliKhan @SaraAliKhan
— Sara Times🗞 (@Saratimes95) February 1, 2024
pic.twitter.com/yXiB9eVUbm