फटी जीन्स के कारण ट्रोल हुईं सारा, यूज़र्स बोले- देश वाकई मंदी से गुजर रहा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हमेशा अपने ऑउटफिट्स को लेकर काफी सजग रहती हैं।
चाहे एयरपोर्ट लुक हो या किसी प्रमोशनल इवेंट में शिरकत करना हो, सारा अपने लुक से हमेशा ही फैंस का दिल जीत लेती हैं।
मगर लगता है कि सारा इस बार इससे चूंक गईं और ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
इसका कारण सारा की जीन्स रही जिसे इंटरनेट यूज़र्स द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया।
ट्रोल
कोई इस गरीब को कपड़े दान कर दे- यूज़र
दरअसल, सारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह पीले रंग का टॉप और फटी हुई जीन्स पहने नज़र आ रही हैं।
इस पर लोगों ने उन्हें काफी बुरी तरह ट्रोल किया।
सारा की जीन्स के साथ-साथ उनकी टी-शर्ट के रंग को भी लोगों ने निशाना बनाया।
इस पर यूूज़र्स ने लिखा कि दीवाली नजदीक है कोई इस गरीब को कपड़े दान में दे।
बयान
'देश वाकई में मंदी से गुजर रहा है'
वहीं, एक और यूज़र ने लिखा, 'जीन्स कहां है पॉकेट में, बॉम्ब ब्लॉस्ट हुआ क्या?' एक और यूज़र ने लिखा, 'देश वाकई में गरीबी से गुजर रहा है।' इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा, 'नवाबों के पास कपड़े नहीं ओह।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें सारा का लुक जिसकी वजह से वह हुईं ट्रोल
जानकारी
किस तरह हैंडल करेंगी सारा?
हालांकि, सारा पहले कह चुकी हैं कि अगर वह कभी ट्रोलिंग जैसी किसी घटना का शिकार होती हैं तो वह इसे बेहतरीन तरीके से हैंडल करेंगी। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि वह इसे कैसे संभालती हैं।
पर्सनल लाइफ
अलग हो गए सारा-कार्तिक
वहीं, सारा को लेकर खबरें हैं कि वह और उनके र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन अलग हो गए हैं।
मुंबई मिरर के सोर्स के मुताबिक, दोनों ने करियर पर फोकस करने के लिए यह फैसला लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के अलग होने का कारण पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल है। दोनों ही अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं और काफी प्रयासों के बाद भी अपने बिजी शेड्यूल से दोनों के लिए साथ में समय निकालना मुश्किल था।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में आएंगी नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इस समय 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके साथ वरुण धवन हैं।
फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अगले साल मई में रिलीज़ होगी।
इसके अलावा वह 'लव आजकल 2' में भी दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं।
'लव आजकल 2' की बात करें तो फिल्म अगले साल वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ होगी।