
सारा अली खान के ड्राइवर को भी कोरोना वायरस, परिवार के बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का कहर लंबे वक्त बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्मी सितारे और उनसे जुड़े लोग भी लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं।
अब खबर आई है कि बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान के ड्राइवर को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। उनकी रिपोर्ट सामने आते ही उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।
इस बात की जानकारी खुद सारा ने सोमवार को देर शाम अपनी एक इंटाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।
परिवार की रिपोर्ट
सारा ने बताया परिवार के सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव
सारा ने पोस्ट में लिखा, 'मैं आपको बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलते ही BMC को सूचना दे दी गई और बाद में ड्राइवर को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया।'
सारा अली खान ने आगे लिखा, 'मेरे परिवार के लोग और घर के बाकी स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। BMC की ओर से दी जा रही गाइडेंस और मदद के लिए धन्यवाद।'
कोरोना संक्रमित
इन सितारों के घर भी पहुंचा कोरोना
गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनसे पहले सिंगर कनिका कपूर, अभिनेता किरण कुमार, प्रोड्यूसर करीम मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव थे। इनके अलावा रेखा का वॉचमैन भी कोरोना से संक्रमित है।
वहीं कुछ समय पहले बोनी कपूर के स्टाफ में तीन लोग, करण जौहर का स्टाफ और आमिर खान के स्टाफ में भी सात लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
आंकड़े
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 9,06,752 हो चुकी है। जबकि 23,727 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
वहीं भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 2,60,924 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 10,482 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा
दूसरी ओर सारा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुल नंबर 1' में देखा जाएगा। इसके अलावा वह आनंद एल राय की फिल्म 'अंतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं।