Page Loader
सारा अली खान की 2 फिल्में लगातार होंगी रिलीज, इस दिन आएगी 'ऐ वतन मेरे वतन' 
'ऐ वतन मेरे वतन' की रिलीज तारीख का ऐलान

सारा अली खान की 2 फिल्में लगातार होंगी रिलीज, इस दिन आएगी 'ऐ वतन मेरे वतन' 

लेखन मेघा
Feb 13, 2024
03:11 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। एक ओर वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मर्डर मुबारक' का हिस्सा हैं तो वह देशभक्ति से लबरेज 'ऐ वतन मेरी वतन' में भी नजर आएंगी। अब आज विश्व रेडियो दिवस के मौके उनकी फिल्म 'ऐ वतन मेरी वतन' की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है। इसी के साथ अब सारा की 2 फिल्में एक हफ्ते के अंतराल में दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार हैं।

रिलीज

21 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

करण जौहर ने 'ऐ वतन मेरे वतन' के टीजर के साथ इसकी रिलीज तारीख की घोषणा की है। टीजर में सारा, उषा मेहता के किरदार में रेडियो के माध्यम से देश की आजादी के लिए लोगों से अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने का आग्रह कर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'विश्व रेडियो दिवस पर हिंदुस्तान में कहीं से आपके लिए एक जरूरी समाचार लाए हैं।' इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।

विस्तार

'ऐ वतन मेरी वतन' में से एक हफ्ते पहले आएगी 'मर्डर मुबारक'

'ऐ वतन मेरी वतन' से एक हफ्ते पहले ही सारा की फिल्म 'मर्डर मुबारत' सीधे OTT पर आएगी। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जिसका सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर टीजर जारी हो चुका है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा और संजय कपूर जैसे सितारे शामिल हैं। ऐसे में दर्शकों को 7 दिनों के भीतर ही सारा की 2 फिल्में घर बैठे देखने का मौका मिलेगा।

ट्विटर पोस्ट

देखिए 'ऐ वतन मेरी वतन' का टीजर

कास्ट

'ऐ वतन मेरी वतन' में दिखेंगे ये सितारे

करण, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की 'धर्माटिक एंटरटेनमेंट' द्वारा समर्थित इस फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। यह कहानी स्वतंत्रता सेनानी उषा की जिंदगी से प्रेरित है, जिन्होंने अपनी कॉलेज के दौरान देश की आजादी में बढ़कर भाग लिया था। फिल्म में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव और आनंद तिवारी शामिल हैं। साथ ही इमरान हाशमी का कैमियो भी है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं सारा

सारा अब अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' में दिखेंगी, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है। 13 सितंबर को आने वाली इस फिल्म में नीना गुप्ता, पंकज, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख और अली फजल भी नजर आएंगे। इसके अलावा हाल ही में सारा के रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' में नजर आने की खबरें आई थीं। अगर ऐसा हुआ तो ये जोड़ी फिल्म 'सिम्बा' के बाद दूसरी बार साथ दिखेगी।