Page Loader
TVF की वेब सीरीज 'सपने वर्सेस एवरीवन' को IMDb की वैश्विक शीर्ष 250 में मिली जगह 
वेब सीरीज 'सपने वर्सेज एवरीवन' ने रचा इतिहास (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@theviralfever)

TVF की वेब सीरीज 'सपने वर्सेस एवरीवन' को IMDb की वैश्विक शीर्ष 250 में मिली जगह 

Jan 30, 2024
05:00 pm

क्या है खबर?

द वायरल फीवर (TVF) की नई वेब सीरीज 'सपने वर्सेज एवरीवन' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सीरीज की कहानी ने देश के युवाओं पर एक गहरी छाप छोड़ी है। अब 'सपने वर्सेज एवरीवन' ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, 'सपने वर्सेज एवरीवन' को IMDb की वैश्विक स्तर पर शीर्ष 250 टीवी शो की सूची में जगह मिल गई है। यह TVF का 7वां शो है, जिसने IMDb की वैश्विक शीर्ष 250 में प्रवेश किया है।

TVF

इन सीरीज का भी नाम शामिल

'एस्पिरेंट्स', 'पंचायत', 'गुल्लक', 'ये मेरी फैमिली', 'कोटा फैक्ट्री' और 'पिचर्स' के बाद अब 'सपने वर्सेज एवरीवन' वैश्विक स्तर पर IMDb शीर्ष 250 टीवी शो की सूची में प्रवेश करने वाला 7वां TVF शो बना है। 'सपने वर्सेस एवरीवन' को IMBb में 9.6 रेटिंग हासिल हुई है। इसमें परमवीर चीमा और नवीन कस्तूरिया जैसे सितारे हैं। 'सपने वर्सेस एवरीवन' बीते साल 8 दिसंबर को रिलीज हुई। इसमें 5 एपिसोड हैं, जिन्हें आप TVF के यूट्यूब चैनल पर फ्री देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट