Page Loader
फिल्म इंडस्ट्री के दोगले रवैये पर छलका सपना का दर्द, बोलीं- डिजाइनर कपड़े तक नहीं देते
फिल्म इंडस्ट्री के दोगले रवैये पर छलका सपना का दर्द

फिल्म इंडस्ट्री के दोगले रवैये पर छलका सपना का दर्द, बोलीं- डिजाइनर कपड़े तक नहीं देते

Aug 04, 2021
10:56 pm

क्या है खबर?

सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। तभी तो ना सिर्फ हरियाणा में, बल्कि देशभर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। डांसिंग क्वीन सपना भले ही हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में एक्टिंग करना चाहती हों, लेकिन उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिल रहा है, जिसके जरिए वह खुद को साबित कर सकें। हाल ही में सपना ने इंडस्ट्री पर भेदभाव का आरोप लगाया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दर्द

इंडस्ट्री में ब्रेक पाने के लिए तरस गईं सपना

ईटाइम्स के साथ सपना ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया। उन्होंने कहा, "इस साल मुझे इंडस्ट्री में पूरे 15 साल हो जाएंगे, लेकिन आज भी मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक पाने के लिए तरस गई हूं।" उन्होंने बताया, "मैं फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय करना चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई अवसर नहीं मिल रहा है। मैं क्षेत्रीय सिनेमा का हिस्सा हूं, इसलिए मुझे भाव नहीं दिया जा रहा है।"

नामंजूर

सपना को छोटे कपड़े पहनना मंजूर नहीं

सपना ने आगे कहा, "मैं ऐसे कपड़े नहीं पहनना चाहती, जिसमें मेरा शरीर दिखे या मैं खुद को एक्सपोज करूं। दूसरी बात यह कि ना ही मुझे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलनी आती है। कई बार इस वजह से भी मेरे लिए मुश्किल हो जाती है। छोटे कपड़े पहनने से इनकार करती हूं तो बड़े ऑफर नहीं मिलते।" उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर भी नहीं है, इसलिए मुझे यहां मौका तलाशने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।"

भड़ास

मुंबई में अपने मतलब से बात करते हैं लोग- सपना

सपना ने बताया, "मैंने मुंबई में एक चीज देखी कि लोग आप से तभी बात करेंगे, जब उन्हें आप से कुछ काम होगा। इंडस्ट्री तमाम ऐसे लोगों से भरी हुई है, जो आपको लगातार जज करते हैं।" सपना ने कहा, "कई बार ऐसा भी हुआ कि मैं जो हूं, उसकी वजह से मुझे डिजाइनरों ने शो के लिए अपने कपड़े देने से मना कर दिया। मुझे नहीं पता कि मैं कितने समय तक मैं ऐसे इस इंडस्ट्री में टिक पाऊंगी?"

दो टूक

सबको स्टार नहीं बनाता 'बिग बॉस'

सपना ने आगे कहा, "लोगों को लगता है कि 'बिग बॉस' करने के बाद वे बड़े सेलेब्रिटी बन जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने शो में उस तरह से खेला, जिस तरह से मैं सहज थी, लेकिन वह मेरे लिए फायदेमंद नहीं रहा।" उन्होंने कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, डांस की वजह से हूं। डांस हमेशा ही मेरा पहला प्यार रहेगा, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। मैं अपना एक्टर बनने का सपना भी जरूर पूरा करूंगी।"