'जवान' के बाद एटली की अगली फिल्म से जुड़ीं सान्या मल्होत्रा, पहली बार वरुण होंगे साथ
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से की थी। फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था। इसके बाद आईं उनकी 'पटाखा', 'पगलैट' और 'कटहल' जैसी फिल्मों में भी उनके अभिनय को दर्शकों से हरी झंडी मिली। सान्या की आखिरी फिल्म 'जवान' थी, जिसके निर्देशक एटली थे। अब उन्हें फिर एटली के साथ काम करने का मौका मिल गया है। फिल्म में सान्या, वरुण धवन के साथ दिखने वाली हैं।
फिल्म की टीम से जुड़ीं सान्या
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एटली की अगली फिल्म के लिए वरुण का नाम पहले से ही तय था। फिल्म के लिए कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के नाम पर भी मोहर लग चुकी थी और अब खबर है सान्या की इसमें एंट्री हो गई है। फिल्म में उनकी भूमिका बेहद अहम होने वाली है। भले ही उनका रोल बड़ा नहीं है, लेकिन फिल्म की कहानी में वह एक अहम भूमिका निभाएंगी। एटली फिल्म से बतौर सह-निर्माता जुड़े हैं।
सान्या ने झट से कर दी फिल्म के लिए हां
सान्या को 'जवान' में काम करने में भी बड़ा मजा आया था और वह कई बार एंटली संग काम करने का अनुभव साझा कर चुकी हैं। भले ही फिल्म में उन्होंने मेहमान भूमिका की, लेकिन इसके जरिए 'दंगल' के बाद एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म सान्या के खाते से जुड़ गई। 'जवान' के सेट पर एटली के साथ सान्या का काफी अच्छा तालमेल हो गया था। यही वजह है कि उन्होंने उनकी अगली फिल्म के लिए झट से हामी भर दी।
वरुण के साथ शूटिंग भी पूरी कर चुकीं सान्या
फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि फिल्म में काम करने के लिए सान्या ने इसलिए भी हां की, क्योंकि वह अपने इस कैमियो के जरिए एटली को 'जवान' जैसी बेहतरीन फिल्म देने के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहती थीं। सान्या ने बांद्रा में इस महीने की शुरुआत में वरुण के साथ अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है। राजपाल यादव और शीबा चड्ढा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी सान्या
सान्या जल्द ही फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगी। इसमें वह सैम (विक्की कौशल) की पत्नी का किरदार निभाने वाली है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सान्या के पास हिट मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक भी है। आरती कदव इस फिल्म की निर्देशक हैं। सान्या कई दफा इस फिल्म से जुड़कर उत्साह जाहिर कर चुकी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
एटली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 2013 में आई 'राजा रानी' थी। वह 'जवान' समेत कुल 5 फिल्में निर्देशित कर चुके हैं और पांचों सफल रही हैं। इसमें 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' भी शामिल हैं। एटली निर्देशक बनने से पहले सहायक निर्देशक थे।