सान्या मल्होत्रा ने बताया क्यों 'जवान' को लेकर साध रखी थी चुप्पी, बोलीं- अब मिली राहत
सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'कटहल' को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अब सान्या ने शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म 'जवान' के बारे में बात की है। शुरुआत में अभिनेत्री ने फिल्म का हिस्सा होने पर चुप्पी साध रखी थी, वहीं अब अभिनेत्री ने बताया कि ऐसा करने की वजह से प्रशंसक उन्हें झूठी कहने लगे थे।
झूठी नहीं, प्रोफेशनल हूं- सान्या
कोइमोई संग बातचीत के दौरान सान्या ने 'जवान' के बारे खुलकर बात करते हुए कहा कि अब उन्हें राहत मिल रही है। अभिनेत्री ने 'जवान' का हिस्सा होने से इनकार करने के बारे में उन्हें झूठी कहे जाने पर कहा, "मैं झूठी नहीं हूं, मैं एक प्रोफेशनल हूं, जिसे इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ भी कहने से मना किया गया था। मैंने ऐसा ही किया और आखिरी पल तक फिल्म के बारे में किसी से बात नहीं की।"
शाहरुख संग काम करने का सपना हुआ पूरा- सान्या
सान्या ने शाहरुख के साथ पहली बार काम करने के बारे में अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उनके साथ फिल्म कर रही हूं। मैं इसका हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं और आभारी भी।" उन्होंने कहा, "शाहरुख के साथ काम करना मेरा सपना था और अब मैं उस सपने को जी रही हूं। मैं जवान में एटली और शाहरुख के साथ काम करके बहुत उत्साहित हूं।"
प्रशंसकों के लिए कही यह बात
सान्या ने 'जवान' की नई रिलीज डेट की घोषणा के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसके बाद प्रशंसक हैरान हो गए थे और कुछ ने उन्हें झूठी भी कहा था। इस पर उन्होंने कहा, "अब फिल्म के बारे में खुलकर बात करना काफी राहत भरा लग रहा। मैंने बहुत से कमेंट देखे थे, जिसमें लिखा था कि आप इतने समय से सबसे झूठ बोल रही थी, लेकिन मैं झूठ नहीं बोल रही थी।"
खुद से फिल्मों की जानकारी नहीं देतीं सान्या
सान्या ने बताया कि वह अपने काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल हैं और कभी खुद से जाकर किसी को अपनी फिल्म के बारे में पहले नहीं बताती। उन्होंने कहा, "मेरी पहली फिल्म दंगल थी, लेकिन इसके बारे में मेरे दोस्तों को तब तक नहीं पता था जब तक यह खबर सामने नहीं आई थी। अब जवान को लेकर पहले से ही खबरें आ रही थीं कि मैं इसका हिस्सा हूं पर फिर भी मैंने किसी को खुद से नहीं बताया।"
इस दिन आएगी जवान
एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में शाहरुख और सान्या के अलावा साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री नयनतारा भी शामिल हैं। पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज को बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया गया।