Page Loader
फिल्म 'मिसेज' ने हासिल की एक और उपलब्धि, सान्या मल्होत्रा ने यूं जताई खुशी
'मिसेज' ने हासिल की एक और उपलब्धि (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

फिल्म 'मिसेज' ने हासिल की एक और उपलब्धि, सान्या मल्होत्रा ने यूं जताई खुशी

Nov 11, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। यह मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' (2021) की रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 'मिसेज' का प्रीमियर अब तक पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, हवाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। अब इस फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल की है।

मिसेज

कब दिखाई जाएगी फिल्म 

'मिसेज' का वर्ल्ड प्रीमियर 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में होने जा रहा है। इस महोत्सव में 22 नवंबर को यह फिल्म दिखाई जाएगी। सान्या ने खुशी जताते हुए कहा, 'मैं आभारी हूं और IFFI में इसके प्रदर्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' 'मिसेज' का निर्देशन आरती कडव ने किया है। पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और ज्योतिदेश पांडे इसके निर्माता हैं। इसमें निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट