जन्मदिन विशेष: सान्या मल्होत्रा से जुड़ीं ये बातें नहीं जानते होंगे आप
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को आपने अब तक कई फिल्मों में देखा होगा। उन्होंने फिल्म 'दंगल' से 2016 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और पहली ही फिल्म से सान्या ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी। आने वाले दिनों में उनकी 'जवान' से लेकर 'सैम बहादुर' और 'कटहल' जैसी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। सान्या 25 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें जानते हैं।
दिल्ली है सबसे प्यारा
सान्या का जन्मस्थान दिल्ली है और वह यहीं पली-बढ़ी हैं। सान्या एक पंजाबी परिवार से हैं। मुंबई का रुख करने से पहले अपनी पढ़ाई सान्या ने दिल्ली से ही की है। यह जगह उन्हें सबसे प्यारी है। एक इंटरव्यू में जब सान्या से दिल्ली और मुंबई में से एक चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने झट से कहा कि दिल्ली उनका प्यार है। उनके मुताबिक, यह जगह हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी, क्योंकि यहां वह पैदा हुई हैं।
पड़ चुका बेरोजगारी से पाला
बॉलीवुड में कदम रखने से पहल सान्या ने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया। एक समय था, जब तीन-चार महीने तक सान्या के पास कोई काम ही नहीं था। वह बेरोजगार हो गई थीं। उस वक्त उनका परिवार उनके साथ चट्टान बनकर खड़ा रहा। उनकी जिंदगी ने करवट तब ली, जब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें फिल्म 'दंगल' का ऑडिशन देने को बुलाया। बस यहीं से सान्या की निकल पड़ी और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
प्रशिक्षित बेली डांसर
सान्या 'बधाई हो' से लेकर 'पटाखा' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। वह एक अच्छी अदाकारा हैं, इसलिए उनके पास काम की कमी नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सान्या डांस भी बहुत अच्छा करती हैं? वह एक प्रशिक्षित बेली डांसर हैं। सान्या अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा करती रहती हैं। वह कई प्रोजेक्ट्स से बतौर कोरियोग्राफर जुड़ चुकी हैं। अभिनय के साथ सान्या डांस की भी शौकीन हैं।
ऑडिशन में 10,000 लड़कियों को दी मात
सान्या ने फिल्म 'दंगल' में पहलवान बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। उन्हें देख लगा था, मानों वह असल में पहलवानी करती हों। उन्होंने अपने किरदार को दिल से जिया। यही वजह है कि पहली ही फिल्म से सान्या के रास्ते बॉलीवुड में पूरी तरह से खुल गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के लिए तकरीबन 10,000 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था, लेकिन इन सभी लड़कियों को पछाड़ सान्या ने यह फिल्म अपने नाम की थी।
आमिर खान की इंटर्न
यह तो आप जानते हैं कि आमिर की 'दंगल' से सान्या ने अपनी फिल्मी पारी शुरू की, लेकिन शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि वह आमिर के प्रोडक्शन हाउस में एक इंटर्न के तौर पर काम कर चुकी हैं। वहां उन्होंने सिनेमा के बारे में बहुत कुछ सीखा और समझा। उन्हें प्री-प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन और VFX की अच्छी-खासी समझ है। सान्या, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं।