
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की 'वध' के सीक्वल पर लगी मुहर, कब शुरू होगी शूटिंग?
क्या है खबर?
9 दिसंबर, 2022 को आई फिल्म 'वध' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसने 60 लाख रुपये का कारोबार किया।
इसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
दर्शक पिछले कुछ वक्त से 'वध' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
अब 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लव फिल्म्स के निर्माताओं ने 'वध 2' की दूसरी किस्त पर मुहर लगा दी है।
वध 2
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
निर्माताओं ने बताया कि 'वध' के सीक्वल पर काम चल रहा है और फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी।
अमर उजाला के मुताबिक, लव फिल्म्स ने कहा, "फिल्म 'वध' को बहुत कम बजट में बनाया गया था और इसकी रिलीज सीमित थी, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। हमने महसूस किया कि दर्शक इसके पात्रों, कहानी से जुड़ गए हैं, और अगली कड़ी देखना चाहेंगे तो हां हम सीक्वल पर काम कर रहे हैं।"
वध
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है 'वध'
फिल्म 'वध' जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्णवाल द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसका निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है।
इस फिल्म का नाम पहले 'ग्वालियर' रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया।
'वध' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'वध' की कहानी एक मासूम जोड़ी की है, लेकिन दोनों को मजबूरन एक ऐसा अपराध करना पड़ा है, जिसकी वे खुद भी कल्पना नहीं कर सकते।