संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' जारी, शर्मिष्ठा चटर्जी ने लगाए सुर
क्या है खबर?
निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्मों का उत्साह दर्शकों के बीच अलग ही होता है।
उनके करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित हैं।
इस सीरीज का प्रीमियर 1 मई, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।
'सकल बन' के बाद अब निर्माताओं ने 'हीरामंडी' का दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' जारी कर दिया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा नशे में झूमती नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं वाकई काबिले-तारीफ हैं।
हीरामंडी
इन अभिनेत्रियों से सजी है 'हीरामंडी'
'तिलस्मी बाहें' को शर्मिष्ठा चटर्जी ने अपनी आवाज दी है।
भंसाली ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे। यह कोई मुजरा नहीं है। यह उस तरह का गाना है, जिसे हम लता जी और आशा जी की आवाज में सुनकर बड़े हुए हैं। हिंदी सिनेमा में मुजरा या तो दुखद है या मोहक। मैं इस सोच से बाहर निकलना चाहता था।"
इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी अभिनेत्रियां हैं।
ट्विटर पोस्ट
'हीरामंडी' का दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' जारी
She moves like magic, welcome to the world of Fareedan ✨ #TilasmiBahein SONG OUT NOW - https://t.co/gvvtXd2g3D
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) April 3, 2024
Heeramandi: The Diamond Bazaar coming on 1st May, only on Netflix 💎❤️#Heeramandi #HeeramandiOn1stMay #HeeramandiOnNetflix #SanjayLeelaBhansali #BhansaliMusic… pic.twitter.com/8PQ2K568Sn