अब संजय लीला भंसाली ने हॉलीवुड एजेंसी से मिलाया हाथ, प्रशंसकों को नई घोषणा का इंतजार
फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पिछले साल BAFTA में अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए कैंपेन करते दिखे थे। भंसाली लंबे वक्त से हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से जुड़ने के इच्छुक थे। खबरों की मानें तो वह जल्द ही किसी हॉलीवुड फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं। भंसाली और उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शंस ने हॉलीवुड एजेंसी विलियम मोरिस एंडेवर (WME) के साथ करार किया है। ऐसे में दोनों नए प्रोजेक्ट पर कभी भी काम शुरू कर सकते हैं।
भंसाली को मिला WME का साथ
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार भंसाली ने अमेरिकी एजेंसी WME के साथ करार किया है। कुछ महीनों पहले ही भंसाली ने BAFTA के मंच पर अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज कराई थी। यहां उन्होंने मास्टर क्लास भी ली थी। हॉलीवुड फिल्म एजेंसी के साथ अपनी साझेदारी पर वह क्या नया लेकर आते हैं, यह देखने का प्रशंसकों को इंतजार रहेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि भंसाली जल्द ही नई घोषणा कर सकते हैं।
भंसाली के लिए नई नहीं है अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता
अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा भंसाली के लिए नई नहीं है। पिछले साल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर वह BAFTA में चर्चा में रहे। इसके पहले 2002 में आई उनकी फिल्म 'देवदास' को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। इस फिल्म को BAFTA में 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' की श्रेणी में नामांकन भी मिला था। अमेरिकी लेखक हेलेन केलर पर आधारित उनकी फिल्म 'ब्लैक' को भी अंतरराष्ट्रीय दर्शक पसंद करते हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे।
नेटफ्लिक्स के CEO ने की थी भंसाली से मुलाकात
वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के जरिए भंसाली OTT की दुनिया में भी दस्तक देने जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख नजर आएंगी। भंसाली ने इसे अपने करियर में अब तक का सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट बताया था। इसी साल फरवरी में शो के सिलसिले में नेटफ्लिक्स के CEO टेड सांरडोस ने भारत आकर भंसाली से मुलाकात की थी।
इस अमेरिकी एजेंसी से जुड़ चुके हैं राजामौली
पिछले साल एसएस राजामौली और उनकी फिल्म 'RRR' दुनियाभर में चर्चा में रही। राजामौली के हॉलीवुड फिल्म में काम करने को लेकर भी तरह-तरह की खबरें सामने आई थीं। पिछले साल सितंबर में राजामौली ने भी अमेरिकी टैलेंट एजेंसी 'क्रिएटिव आर्टिस्ट्स एजेंसी' (CAA) से हाथ मिलाया था। राजामौली की दुनियाभर में लोकप्रियता को देखते हुए एजेंसी ने राजामौली को साइन किया था। इसके बाद से ही राजामौली की हॉलीवुड फिल्म की चर्चा होती रहती है।