
'लव एंड वॉर' का भव्य सेट तैयार, रणबीर कपूर इस दिन शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली पिछली बार अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
इन दिनों भंसाली अपनी फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
अब 'लव एंड वॉर' की शूटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट
सामने आई ये जानकारी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लव एंड वॉर' का भव्य सेट मुंबई में बनकर तैयार हो गया है। रणबीर 7 नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
अभिनेता कुछ हफ्तों तक अपने सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे और फिर उसके बाद विक्की उनके साथ शामिल हो जाएंगे।
उधर, आलिया इन दिनों फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह दिसंबर तक अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगी।
इसके बाद आलिया 'लव एंड वॉर' की शूटिंग शुरू करेंगी।
लव एंड वॉर
सामने आएगा आलिया का अनदेखा अवतार
'लव एंड वॉर' ईद, 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी कहानी प्यार, वफादारी, बलिदान और रिश्ते के फैसलों के आस-पास घूमने वाली है।
बताया जा रहा है कि आलिया फिल्म में एक जैज गायिका की भूमिका निभाने वाली हैं। भंसाली इससे पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया के साथ काम कर चुके हैं।
'सांवरिया' के बाद यह रणबीर और भंसाली की साथ में दूसरी फिल्म है, वहीं विक्की के साथ भंसाली पहली बार काम कर रहे हैं।