वेब सीरीज 'हीरामंडी' का नया गाना 'साइयां हटो जाओ' जारी, मुजरा करती दिखीं अदिति राव हैदरी
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली के करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है।
अब निर्माताओं ने 'हीरामंडी' का नया गाना 'साइयां हटो जाओ' जारी कर दिया है, जिसमें अदिति मुजरा करती दिख रही हैं।
हीरामंडी
फरदीन खान और अदिति राव हैदरी पर फिल्माया गया है गाना
'साइयां हटो जाओ' को भंसाली ने खुद कंपोज किया है। इस गाने के बोल भंसाली ने अंत्रा और एएम तुराज के साथ मिलकर लिखे हैं। गाने को बर्नाली चटोपाध्याय ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है।
'साइयां हटो जाओ' को अदिति और 'वली मोहम्मद' के किरदार में दिख रहे फरदीन खान के ऊपर फिल्माया गया है।
गाने में अदिति अपने किरदार में वली मोहम्मद के सामने मुजरा करती दिख रही हैं।
'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Our beautiful Bibbojaan’s grace matches her motive at every step ♥️#SaiyaanHattoJaao Song Out Now- https://t.co/MkRGTJr1KF#Heeramandi #HeeramandiOnNetflix pic.twitter.com/8iPyGP1aup
— Netflix India (@NetflixIndia) May 9, 2024