
'हीरामंडी' का गाना 'एक बार देख लीजिए' हुआ रिलीज, कल्पना गंधर्व ने लगाए सुर
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसी अभिनेत्रियों ने अभिनय किया है।
यह सीरीज 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब निर्माताओं ने 'हीरामंडी' का गाना 'एक बार देख लीजिए' जारी कर दिया है, जिसे कल्पना गंधर्व ने अपनी आवाज दी है।
हीरामंडी
ए एम तुराज ने लिखे हैं बोल
'एक बार देख लीजिए' गाने के बोल ए एम तुराज ने लिखे हैं। इस गाने में शर्मिन सहगल और ताहा शाह की प्रेम कहानी को दिखाया गया है।
सीरीज में शर्मिन ने 'आलमजेब' और ताहा ने 'ताजदार' का किरदार निभाया है।
जहां शर्मिन को अपनी अदाकारी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ताहा इस वक्त नेशनल क्रश बन गए हैं।
शेखर सुमन, फरदीन खान और अध्ययन सुमन भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ek baar dekh lijiye,
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) May 24, 2024
Deewana bana dijiye ❤️#EkBarDekhLijiye Song Out Now - https://t.co/LaDWZTBsai#Heeramandi #HeeramandiOnNetflix #SanjayLeelaBhansali #BhansaliMusic @prerna982 @mkoirala #SonakshiSinha @aditiraohydari @sharminsegal @RichaChadha @iamsanjeeda @shekharsuman7… pic.twitter.com/TY4nDB9gb5