
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का नया गाना 'आजादी' जारी, जानिए कब रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह सीरीज 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'हीरामंडी' का नया गाना 'आजादी' जारी कर दिया है, जिसे अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, अदिति प्रभुदेसाई, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम मलिक जैन और दीप्ति रेगे ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल ए एम तुराज ने लिखे हैं।
हीरामंडी
'हीरामंडी' में नजर आएंगे ये सितारे
'हीरामंडी' में संजीदा शेख, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इनके अलावा सीरीज में फरदीन खान भी दिखेंगे, जो 14 साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
'हीरामंडी' के जरिए भंसाली OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह उनकी पहली सीरीज है, जिसमें वह आजादी से पहले तवायफों की दुनिया को दर्शाते दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Yeh jung sirf ishq aur huqumat ki nahi, har haal mein AZADI paane ki hai!#Azadi Song Out Now! Watch here:https://t.co/Iv4hdNhoMx
— Manisha Koirala (@mkoirala) April 29, 2024
Heeramandi: The Diamond Bazaar premieres 1st May, only on Netflix! pic.twitter.com/L77MrjB6Gw