Page Loader
ये है भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज, बजट जान चौंक जाएंगे आप
ये है भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी वेब सीरीज (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

ये है भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज, बजट जान चौंक जाएंगे आप

May 29, 2025
05:51 pm

क्या है खबर?

आज के दौर में बॉलीवुड में फिल्मों को बनाने में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जाते हैं। समय के साथ-साथ फिल्मों का बजट भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब फिल्मों का बढ़ता बजट सिर्फ बड़े पर्दे तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका असर OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली वेब सीरीज पर भी साफ दिखाई दे रहा है। आइए हम आपको सबसे महंगी हिंदी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।

हीरामंडी

200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी 'हीरामंडी'

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी वेब सीरीज है। इस सीरीज के जरिए उन्होंने OTT की दुनिया में कदम रखा था। यह सीरीज 1 मई, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस जादुई दुनिया का निर्माण करने के लिए 200-250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट का इस्तेमाल किया गया है। अजय देवगन की 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' का बजट भी 200 करोड़ रुपये है।

कलाकार

सीरीज में नजर आए थे ये कलाकार 

'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था। इसमें ताहा शाह बदुश्शा, फरीदा जलाल, अध्ययन सुमन, फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 'हीरामंडी' की कहानी ब्रिटिश राज के दौरान लाहौर के हीरामंडी इलाके में रहने वाली तवायफों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। भंसाली ने 'हीरामंडी' के दूसरे सीक्वल का ऐलान पहले ही कर दिया है।