
संजय लीला भंसाली की 'ब्लैक' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देखें
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शुमार है।
2005 में आई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी नजर आए थे।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब 'ब्लैक' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी और इसका प्रीमियर 4 फरवरी से किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Finally on streaming..
— CinemaRare (@CinemaRareIN) February 2, 2024
Sanjay Leela Bhansali's #Black (2005) ft. @SrBachchan #RaniMukerji #AyeshaKapur #ShernazPatel @nandanadevsen #KennyDesai @iDhritiman, streams on @NetflixIndia from Feb 4.@realmontysharma @prasoonjoshi_ @dop007 #BhavaniIyer #PrakashKapadia #BelaSehgal pic.twitter.com/SJIiRZ7CcR
ब्लैक
'ब्लैक' ने किया था इतना कारोबार
बॉलीवुड हंमागा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'ब्लैक' ने 23.19 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
इस फिल्म की कहानी एक अंधी लड़की और उसके अध्यापक के रिश्ते पर आधारित है। 'ब्लैक' की कहानी अमेरिकी लेखिरा हेलेन केलर की जिंदगी से प्रेरित है।
आजकल भंसाली अपनी आगामी फिल्म 'हीरांडी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।