संजय लीला भंसाली 'इंशाल्लाह' को दोबारा शुरू करेंगे, इस बात का है इंतजार
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान और आलिया भट्ट नजर आने वाले थे और इस वजह से प्रशंसक भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित थे।
हालांकि, शूटिंग शुरू होने के बाद भी यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। खबरों की मानें तो भंसाली इस फिल्म को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
खबर
नए कलाकारों के साथ फिर शुरू करेंगे प्रोजेक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भंसाली 'इंशाल्लाह' बनाने को लेकर दृढ़ हैं। वह सही कलाकार मिलने पर फिल्म को दोबारा शुरू कर सकते हैं।
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें भंसाली 90 के दशक के दो बड़े कलाकारों को कास्ट करना चाहते हैं।
सलमान खान के साथ अनबन के कारण यह फिल्म बंद हो गई थी। अब भंसाली नए कलाकारों के साथ इसे फिर से नए सिरे से शुरू करना चाहते हैं।
वजह
क्यों बंद हुई थी 'इंशाल्लाह'?
'इंशाल्लाह' के बंद होने पर मीडिया में तरह-तरह की चर्चा हुई। फिल्म सलमान और भंसाली के विवाद के कारण बंद हो गई थी।
हाल ही में फिल्म से जुड़े एक इंटीरियर डिजाइनर ने मीडिया को बताया था कि भंसाली और सलमान के बीच काफी विवाद हो गया था। इसके बाद सलमान फिल्म का सेट छोड़कर चले गए थे।
भंसाली भी सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते थे। इस विवाद के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी।
बयान
सलमान ने कही थी यह बात
एक पुरानी बातचीत में सलमान ने भंसाली और इस फिल्म पर अपनी बात कही थी।
उन्होंने कहा था, "मैं बस एक चीज जानता हूं कि संजय अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि वह जो फिल्म बनाना चाहते हैं, उसे वह बनाएं। दोस्त के तौर पर हमारे बीच कुछ नहीं बदला है। मुझे भरोसा है कि उनके दिल में मेरे लिए कुछ नहीं बदला है। हो सकता है भविष्य में हम फिर साथ में काम करेंगे।"
आगामी प्रोजेक्ट
'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं भंसाली
भंसाली अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने इस शो का टीजर जारी किया था।
इस शो में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी फिल्म 'बैजू बावरा' भी चर्चा में है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी।
आलिया ने भंसाली के साथ पिछली बार फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम किया था।