
शाहरुख खान से भिड़ने को तैयार संजय लीला भंसाली, किया ये ऐलान
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली पिछली बार वेब सीरीज 'हीरामंडी' लाए थे, जिसने OTT पर खूब धमाल मचाया। फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने भी कई पुरस्कार अपने नाम किए थे और इसी के साथ इस फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट की फिल्मावली में भी चार चांद लग गए थे।
अब भंसाली फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर चर्चा में हैं, जो अगले साल पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है।
घोषणा
अगले साल ईद पर दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
बीते दिन खबर आई कि भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है और अब यह अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों का रुख नहीं करेगी।
खुद भंसाली ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज टलने पर अपनी मोहर लगा दी है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'बहुत विचार करने के बाद मैंने यह फैसला किया है कि ईद, 2026 मेरी फिल्म 'लव एंड वॉर' को रिलीज करने का सही समय होगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
After much consideration, I've decided that EID 2026 would be the perfect time to release my film #LoveAndWar , featuring Superstar #RanbirKapoor pic.twitter.com/akwsohVMAV
— Sanjay Leela Bhansali (@bhansali69) September 13, 2024
टकराव
शाहरुख खान की 'किंग' से होगी भिड़ंत
हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म 'किंग' भी 2026 में ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी, वहीं अब भंसाली ने भी ईद का मौका ही अपनी फिल्म के लिए तय किया है। ऐसे में 'लव एंड वॉर' और 'किंग' के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
हालांकि, अभी रिलीज में काफी वक्त है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच यह टकराव टल भी सकता है।
स्टारकास्ट
'लव एंड वॉर' में पहली बार दिखेगी ये तिकड़ी
फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी नजर आएगी। ये तीनों सितारे पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।
भंसाली अपनी पीरियड ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन खबरों की मानें तो इस बार 'लव एंड वॉर' के जरिए वह कुछ नया आजमा रहे हैं।
'सांवरिया' के बाद यह रणबीर और भंसाली की साथ में दूसरी फिल्म है, वहीं विक्की के साथ भंसाली पहली बार काम कर रहे हैं।
किरदार और अवतार
सामने आएगा आलिया का अनदेखा अवतार
'लव एंड वॉर' की कहानी प्यार, वफादारी, बलिदान और रिश्ते के फैसलों के आस-पास घूमने वाली है।
बताया जा रहा है कि आलिया इस फिल्म में एक जैज गायिका की भूमिका निभाने वाली हैं। भंसाली इससे पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया के साथ काम कर चुके हैं।
अब वह आलिया का एक और नया अवतार दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। यह आलिया के करियर का अब तक का सबसे जटिल किरदार होगा।