
संजय लीला भंसाली ने लॉन्च किया अपना म्यूजिक लेबल, लिखा- संगीत मुझे शांति देता है
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की सौगात दी है।
भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं। यह उनके करियर की पहली वेब सीरीज है, जिसका प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।
अब इस बीच भंसाली ने 'म्यूजिक लेबल' के नाम से अपना म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है। उन्होंने खुद एक लंबा-चौड़ा नोट लिख इस खबर की पुष्टि की।
नोट
संगीत मेरे अस्तित्व का अभिन्न अंग है- भंसाली
भंसाली ने लिखा, 'संगीत मुझे बहुत खुशी और शांति देता है। यह मेरे अस्तित्व का अभिन्न अंग है। मैं अब अपना खुद का म्यूजिक लेबल "भंसाली म्यूजिक" लॉन्च कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि दर्शक उसी आनंद और आध्यात्मिक जुड़ाव का अनुभव करें, जो मुझे तब महसूस होता है जब मैं संगीत सुनता हूं या बनाता हूं।'
भंसाली फिल्म 'लव एंड वॉर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की तिगड़ी नजर आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
“Music brings me great joy and peace. It’s an integral part of my being. I am now launching my own music label “Bhansali Music.” I wish the audience to experience the same joy and spiritual connect that I feel when I listen to or create music." ~ Sanjay Leela Bhansali… pic.twitter.com/BC4b1UYTXk
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) March 7, 2024