शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाने को तैयार संजय लीला भंसाली, सामने आई रोचक जानकारी
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जिनके साथ हर कलाकार काम करने की हसरत रखता है। उन्हें सफलता की गारंटी माना जाता है।
पिछली बार आई उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने खूब पुरस्कार जीते, वहीं भंसाली के निर्देशन की भी जमकर तारीफ हुई। इसके बाद से उन्होंने किसी फिल्म का ऐलान नहीं किया था।
अब भंसाली के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उनके निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म से जुड़ी जानकारी बाहर आई है।
रिपोर्ट
मई में शुरू करने वाले हैं नई फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां पिछले कुछ समय से भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' के काम में व्यस्त रहे हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी अगली फीचर फिल्म के लिए भी कमर कस ली है।
वह इस साल मई में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वह गुपचुप तरीके से फिल्म पर काम कर रहे हैं और सब फाइनल होने से पहले वह इससे जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आने देना चाहते।
कहानी
निर्देशक के दिल के बेहद करीब है ये फिल्म
भंसाली की दूसरी फिल्मों की तरह यह भी एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कहानी है, जो उनके दिल के करीब है और इसकी घोषणा होने के बाद यह बॉलीवुड के साथ-साथ लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन जाएगी।
भंसाली ने मई या जून शूट शुरू करने का फैसला किया है। फिलहाल इसके प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। भंसाली फिलहाल अपनी इस फिल्म के लिए कलाकारों पर विचार कर रहे हैं।
पुष्टि
'इंशाअल्लाह' पर लग सकती है मोहर
रिपोर्ट के मुताबिक, बतौर निर्देशक भंसाली की अगली फिल्म 'इंशाअल्लाह' हो सकती है, जो मौजूदा समय में उनके लिए नई दिशा में एक कदम है। इसी के साथ वह पीरियड ड्रामा फिल्मों से परे हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं।
पिछले कुछ महीनों में भंसाली ने शाहरुख खान से कई बार मुलाकात की है। यह एक ऐसी कहानी और किरदार है, जो शाहरुख के व्यक्तित्व के अनुकूल है। शाहरुख ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है।
फिल्में
इन 2 फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं भंसाली
भंसाली फिल्म 'बैजू बावरा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।
यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी म्यूजिकल फिल्म होने वाली है। चर्चा यह भी थी कि भंसाली पिछले 20 सालों से इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।
इसके अलावा जाने-माने दिवंगत लेखक साहिर लुधियानवी के जीवन पर भी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें वह पहले ही अभिषेक बच्चन के नाम पर अपनी मोहर लगा चुके हैं।