
'हीरामंडी' से 'सेक्रेड गेम्स 2' तक, इन भारतीय वेब सीरीज पर निर्माताओं ने खेला बड़ा दांव
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज की दीवानगी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। कुछ को तो फिल्मों से कहीं ज्यादा सीरीज ही भाती हैं।
वेब सीरीज को अमूमन फिल्मों के मुकाबले कम बजट में बनाया जाता है, लेकिन कुछ सीरीज ऐसी हैं, जिनकी लागत के सामने फिल्मों का बजट भी बौना दिखाई पड़ता है।
आइए आज हम आपको भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
#1 और #2
'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' और 'हीरामंडी'
अजय देवगन की डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' और संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स पर आई 'हीरामंडी' इस मामले में पहले स्थान पर है।
'रूद्र' के जरिए अजय ने OTT जगत पर अभिनय की शुरुआत की, वहीं 'हीरामंडी' से भंसाली भी OTT पर उतरे। प्रत्येक का बजट 200 करोड़ रुपये है।
इनके सामने शाहरुख खान की 'डंकी' (120 करोड़), रणबीर कपूर की 'एनिमल' (100 करोड़) और 'गदर 3' (60 करोड़) जैसी फिल्में भी पीछे रह गई।
#3 और #4
'सेक्रेड गेम्स 2' और 'मेड इन हेवन'
हद महंगे बजट में बनी वेब सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी की 'सेक्रेड गेम्स 2' और शोभिता धुलिपाला की अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 'मेड इन हेवन' भी शामिल है।
इन दोंनो ही सीरीज पर निर्माताओं ने प्रत्येक के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए। बता दें कि जहां 'सेक्रेड गेम्स 2' ने सैफ को OTT का स्टार बना दिया, वहीं 'मेड इन हेवन' के सेट ने भी दर्शकों के होश उड़ा दिए।
#5
'मिर्जापुर'
थ्रिलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों ने हरी झंडी दी। इस सीरीज से दर्शकों को कालीन भैया, गुड्डू-बबलू, गोलू गुप्ता और मुन्ना भैया जैसे बेहतरीन किरदार दिए।
देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाली इस सीरीज को बनाने में निर्माताओं ने 60 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च की थी।
अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
#6
'द फैमिली मैन'
मनोज बाजपेयी को 'द फैमिली मैन' की सफलता ने उन्होंने सुपरस्टार बना दिया। यह सीरीज उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और तीसरे सीजन का इंतजार है। राज और डीके के इस सीरीज के दोनों सीजन को बनाने में 50 करोड़-50 करोड़ रुपये का बजट रहा है।
यह सीरीज अब तक कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।