संजय लीला भंसाली हीरोइनों को खूबसूरती से पेश करने में माहिर, दे चुके ये सशक्त नायिकाएं
दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक 'भारत एक खोज' के संपादन से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले संजय लीला भंसाली आज उस मुकाम पर हैं, जहां उनके साथ हर बड़ा स्टार काम करना चाहता है। भंसाली का सिनेमा बनाने का अपना अलग अंदाज है, जो उन्हें खास बनाता है। वह जिस खूबसूरती से फिल्मों में महिला किरदारों को गढ़ते हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। 24 फरवरी को भंसाली के 61वें जन्मदिन के मौके पर उनके शानदार महिला किरदारों से मिलते हैं।
'खामोशी' की 'एनी' और 'हम दिल दे चुके सनम' की 'नंदिनी'
फिल्म 'खामोशी' में नाना पाटेकर और सलमान खान की मौजूदगी के बावजूद मनीषा कोइराला आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें उन्होंने एक मूक-बधिर जोड़े की देखभाल करने वाली बेटी एनी ब्रिगेंजा की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। उधर 'हम दिल दे चुके सनम' में भंसाली ने ऐश्वर्या राय के किरदार नंदिनी को जिस खूबसूरती के साथ पेश किया, उसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। यह फिल्म जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'देवदास' की 'पारो' और 'चंद्रमुखी'
भंसाली की फिल्म 'देवदास' में जहां शाहरुख खान ने खूब वाहवाही लूटी, वहीं पारो के रूप में ऐश्वर्या और चंद्रमुखी के किरदार में माधुरी दीक्षित की चारों ओर सराहना हुई। भंसाली ने किसी भी महिला किरदार को कमतर नहीं रखा और दोनों को ही बड़े बेहतरीन ढंग से दर्शकों के बीच पेश किया। ऐश्वर्या और माधुरी ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई भी उतनी ही शिद्दत से। जियाे सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है।
'गुजारिश' की 'साेफिया' और 'ब्लैक' की 'मिशेल'
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'गुजारिश' एक लकवाग्रस्त जादूगर की कहानी है। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक नर्स सोफिया डिसूजा की भूमिका निभाई थी, जो उनके करियर की बेहतरीन भूमिकाओं में शुमार हो गई। यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है। उधर भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन के होने के बावजूद रानी मुखर्जी के देखने और सुनने में अक्षम किरदार मिशेल ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'पद्मावत' की 'पद्मावती' और 'बाजीराव मस्तानी' की 'मस्तानी'
फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे अभिनेताओं के बीच दीपिका पादुकोण का किरदार फिल्म का मुख्य आकर्षण था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका ने मस्तानी की भूमिका निभाई थी। बाजीराव की दूसरी महिला के रूप में मस्तानी का किरदार मजबूत और शक्तिशाली था। इस फिल्म में भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा के किरदार 'काशीबाई' को भी बहुत ही खूबसुरती से पेश किया। यह फिल्म जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'लीला' और 'गंगूबाई'
फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में लीला के किरदार में दीपिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया तो भंसाली की आखिरी फिल्म 'गंगूबाई काठियावड़ी' में महिला माफिया डॉन और एक कोठे की मालकिन की भूमिका में आलिया भट्ट दर्शकों के दिलों में घर कर गईं।