Page Loader
संजय कपूर का खुलासा, बोले- पेट पालने के लिए मैं मजबूरन बना फिल्म निर्माता
संजय कपूर ने की अपनी असफलताओं पर बात

संजय कपूर का खुलासा, बोले- पेट पालने के लिए मैं मजबूरन बना फिल्म निर्माता

Feb 02, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

अभिनेता संजय कपूर अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, वहीं कइयों में उनके अभिनय को सराहा भी गया है। पिछली बार आई फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में भी उनके अभिनय की तारीफ हुई, लेकिन संजय को अपने भाई अनिल कपूर की तरह इंडस्ट्री में वो नाम या पहचान नहीं मिल पाई। हाल ही में उन्होंने अपनी असफलताओं और बॉलीवुड में अपने संघर्ष पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले संजय।

लाभ

"सफल फिल्मों में काम करने के बावजूद कोई फायदा नहीं मिला"

संजय ने फ्री प्रेस जर्नल से कहा, "मैं 'राजा', 'सिर्फ तुम' जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा था, लेकिन इन फिल्मों का समय गलत था। आज सोशल मीडिया एक औसत फिल्म के लिए भी इतना प्रचार कर देता है।" उन्होंने कहा, "सिर्फ तुम, बीवी नंबर 1 और 'हम दिल चुके सनम' के बीच रिलीज हुई थी, इसलिए मुझे उम्मीद के मुताबिक इसका श्रेय नहीं मिल सका। उधर 'राजा' ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन इससे मुझे कुछ फायदा नहीं हुआ।"

खुलासा

फिल्म निर्माण के सिवा कोई विकल्प नहीं था- संजय

जब संजय से पूछा गया कि क्या उन्होंने अभिनय से ब्रेक के बीच फिल्म निर्माण का लुत्फ उठाया तो वह बोल्रे, "फिल्में बनाने में मुझे कभी मजा नहीं आया, लेकिन अपना पेट भरना था। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था ना और मैं केवल फिल्मों के बिजनेस को समझता था।" उन्होंने कहा, "अब जाकर वो समय आया है, जब मुझे चुनने के लिए और अपनी पसंद के विकल्प मिल रहे हैं। पहले जो प्रस्ताव मिलते थे, वो पर्याप्त नहीं थे।"

राय

संजय ने दी कड़ी मेहनत जारी रखने की सलाह

संजय से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि 'लक बाय चांस' के बाद चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुईं? उन्होंने कहा, "मैं अलग-अलग स्थानों पर कई निर्देशकों से मिला, उन सभी ने मेरी भूमिका पर बात की, लेकिन वो सब कभी मेरे बड़े काम में तब्दील नहीं हुआ।" उन्होंने कहा, "कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। 40 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म ने मेरे लिए इतना कुछ किया, जो मेरी 40 फिल्में नहीं कर सकीं।"

आगामी फिल्म

फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आएंगे संजय

हालांकि, संजय अब खुश और संतुष्ट है कि लोगों ने उन्हें एक बढ़िया कलाकार के रूप में स्वीकार कर लिया है। वह कहते हैं कि जब आप ज्यादा ही नीचे चले जाते हैं तो लोगों को आपको स्वीकार करने में सामान्य से ज्यादा समय लगता है। संजय अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

पोल

क्या आप फिल्म 'मर्डर मुबारक' के लिए उत्साहित हैं?